in

इलेक्ट्रिक बसें बंद कर सामान्य बसें चलाएं सरकार : नरेंद्र दिनोद Latest Haryana News

[ad_1]


12सीटीके07…सर्व कर्मचारी संघ भवन में बुधवार को बैठक में मौजूद हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन क

रोहतक। सर्व कर्मचारी संघ भवन में बुधवार को हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजित किया गया। बैठक में प्रदेशभर के रोडवेज कर्मचारियों ने भाग लिया। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि रहे।

Trending Videos

राष्ट्रीय सचिव आर लक्ष मैया ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें पूरी न होने पर 15-16 फरवरी को कुरुक्षेत्र और 24 मार्च को दिल्ली संसद कूच पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें। राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय रद्द करे। इलेक्ट्रिक बसों की जगह सामान्य सरकारी बसें शामिल की जाएं।

इलेक्ट्रिक बसें 62 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलाने का निर्णय है। इलेक्ट्रिक बस के बदले साधारण छह बसें आ सकती हैं। इससे बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। सरकार इलेक्ट्रिक बसें चलाना ही चाहती है, तो अपनी बसें खरीद कर रोडवेज को दे। साधारण बसों से प्रत्येक गांव के किसान-मजदूर के बच्चे आसान परिवहन सेवाएं का लाभ ले सकेंगे। सरकार इन बसों को बंद नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव सुमेर सिवाच, वरिष्ठ प्रधान शिवकुमार श्योराण, मुख्य संगठन सचिव रमेश श्योकंद, राज्य कैशियर सुशील, उपमहासचिव पवन शर्मा मौजूद रहे।

#

[ad_2]
इलेक्ट्रिक बसें बंद कर सामान्य बसें चलाएं सरकार : नरेंद्र दिनोद

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: आज फ्री मिलेंग कई रिवॉर्ड्स और डायमंड्स – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: आज फ्री मिलेंग कई रिवॉर्ड्स और डायमंड्स – India TV Hindi Today Tech News

बेजुबान की ले ली जान: भिवानी में पालतू कुत्ते पर डंडों से हमला, गली में घसीटा, बचाने की भीख मांगती रही महिला, Video Latest Haryana News

बेजुबान की ले ली जान: भिवानी में पालतू कुत्ते पर डंडों से हमला, गली में घसीटा, बचाने की भीख मांगती रही महिला, Video Latest Haryana News