in

इमोन को आउट करने के बाद आयुष का अग्रेसिव सेलिब्रेशन: रिव्यू से हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा, मुस्तफिजुर-निजाकत के डाइविंग कैच Today Sports News

इमोन को आउट करने के बाद आयुष का अग्रेसिव सेलिब्रेशन:  रिव्यू से हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा, मुस्तफिजुर-निजाकत के डाइविंग कैच Today Sports News

[ad_1]

अबु धाबी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हरा दिया। हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मैच हार गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग ने 143 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

गुरुवार को बांग्लादेश के इमोन को आउट करके आयुष शुक्ला ने अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। मुस्तफिजुर रहमान ने जीशान अली का डाइविंग कैच लपका। निजाकत खान के कैच से तंजीद पवेलियन लौटे। कप्तान लिट्टन दास के रिव्यू हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा। नीचे मैच के टॉप मोमेंट्स पढ़िए…

1. DRS से हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा, अंशुमन आउट

पहले बल्लेबाजी कर रही हॉन्ग कॉन्ग ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। तस्कीन अहमद के ओवर की तीसरी बॉल में अंशुमन रथ ने ड्राइव शॉट खेला। यहां बांग्लादेशी फील्डर्स ने जोरदार अपील की लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दे दिया।

कप्तान लिट्टन दास ने बॉलर से काफी देर बात की और रिव्यू ले लिया। DRS में दिखा की बॉल अंशुमन के बैट को छूकर निकली थी। थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को फैसला बदलने को कहा और अंशुमन एक चौके के साथ 4 रन बनाकर आउट हुए।

2. अंपायर ने शॉर्ट रन दिया चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर जीशान अली दूसरे रन की कोशिश में बिना क्रीज छुए ही वापस दौड़ गए। तस्कीन ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। जीशान ने पीछे हटकर शॉट खेला और दो रन लेने के लिए भागे। लेकिन दूसरी रन लेते समय उन्होंने बैट ठीक से क्रीज पर नहीं पहुंचाया। इसी वजह से अंपायर ने शॉर्ट रन दे दिया और हॉन्ग कॉन्ग के खाते से एक रन काट लिया गया।

जीशान अली 34 रन बनाकर आउट हुए।

जीशान अली 34 रन बनाकर आउट हुए।

3. मुस्तफिजुर के डाइविंग कैच से जीशान आउट

12वें ओवर में हॉन्ग कॉन्ग ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां जीशान अली 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया। जीशान मुस्तफिजुर की बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बॉल, बैट पर सही तरीके से कनेक्ट नहीं हुई। शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े रहमान ने पीछे की तरफ दौड़ लगाकर शानदार डाइविंग कैच पकड़ा।

4. इमोन को आउट करने के बाद आयुष का अग्रेसिव सेलिब्रेशन

बांग्लादेश ने 144 रन के रन चेज की शुरुआत चौके से की। परवेज हुसैन इमोन ने नई बॉल से पहला ओवर डाल रहे आयुष शुक्ला के ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर लगातार दो चौके लगाए। इस ओवर में 9 रन बने।

आयुष के अगले ओवर में इमोन ने फिर से सिक्स लगा दिया। हालांकि ओवर की आखिरी बॉल पर आयुष ने परवेज हुसैन इमोन (19 रन) को बाबर हयात के हाथों कैच करा दिया। इसी के साथ आयुष ने हॉन्ग कॉन्ग की ओर से अपने 50 विकेट भी पूरे किए।

परवेज हुसैन इमोन 19 रन बनाकर आउट हुए।

परवेज हुसैन इमोन 19 रन बनाकर आउट हुए।

5. निजाकत का पीछे दौड़कर डाइविंग कैच

छठे ओवर की चौथी बॉल पर तंजीद आउट हो गए। अतीक इकबाल की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर थी और हल्की सी मूव हुई। तंजीद ने सीधा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैट से सही से कनेक्ट नहीं हुई। मिड-ऑफ पर निजाकत खान ने पहले कैच को थोड़ा गलत जज किया, लेकिन तुरंत संभलते हुए पीछे दौड़ लगाई और शानदार कैच लपक लिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इमोन को आउट करने के बाद आयुष का अग्रेसिव सेलिब्रेशन: रिव्यू से हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा, मुस्तफिजुर-निजाकत के डाइविंग कैच

गुरुग्राम: लेजर वैली पार्क में लेजर लाइट एंड साउंड सिस्टम शुरू, थीम आधारित लेजर शो भी होगा  Latest Haryana News

गुरुग्राम: लेजर वैली पार्क में लेजर लाइट एंड साउंड सिस्टम शुरू, थीम आधारित लेजर शो भी होगा Latest Haryana News

पंजाब के AAP विधायक को आज सुनाई जाएगी सजा:  टैक्सी ड्राइवर रहते युवती से छेड़छाड़ की थी, आरोपियों में 5 पुलिसकर्मी भी शामिल – Ludhiana News Chandigarh News Updates

पंजाब के AAP विधायक को आज सुनाई जाएगी सजा: टैक्सी ड्राइवर रहते युवती से छेड़छाड़ की थी, आरोपियों में 5 पुलिसकर्मी भी शामिल – Ludhiana News Chandigarh News Updates