{“_id”:”6781ed91c830d8db3e0052b8″,”slug”:”high-court-reprimanded-chandigarh-administration-for-raising-objections-regarding-expansion-of-court-building-2025-01-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इमारत विस्तार पर आपत्ति: HC ने चंडीगढ़ प्रशासन को फटकारा-क्यों एक जिंदा शहर को हड़प्पा में बदलना चाहते हैं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की इमारत पर अधिक बोझ होने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान इमारत के विस्तार को लेकर आपत्ति जताने पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाई। हेरिटेज बिल्डिंग होने की दलील पर हाईकोर्ट ने कहा कि क्यों आप जीते जागते शहर को हड़प्पा में बदलना चाहते हैं।
Trending Videos
मामले की सुनवाई शुरू होते ही चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि पंजाब एमएलए हॉस्टल में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। इस पार्किंग में 300 वाहन खड़े हो सकते हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बताया कि एमएलए हॉस्टल से हाईकोर्ट आने के लिए 6 फ्री ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है। इस दौरान हाईकोर्ट ने इमारत विस्तार को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन से जवाब मांगा तो प्रशासन की ओर से कहा गया कि यह इमारत हेरिटेज है। किसी भी बदलाव से पहले एक्सपर्ट कमेटी की राय लेना बहुत जरूरी है।
[ad_2]
इमारत विस्तार पर आपत्ति: HC ने चंडीगढ़ प्रशासन को फटकारा-क्यों एक जिंदा शहर को हड़प्पा में बदलना चाहते हैं