in

इमरान समर्थकों को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने सुनाई सजा तो भड़का अमेरिका – India TV Hindi Today World News

इमरान समर्थकों को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने सुनाई सजा तो भड़का अमेरिका – India TV Hindi Today World News
#

[ad_1]

Image Source : AP
पुलिस ने इमरान खान के समर्थक को पकड़ा

सैन फ्रांसिस्को: पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा 25 पाकिस्तानी नागरिकों को सजा सुनाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा कि इन अदालतों में न्यायिक स्वतंत्रता, पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया की गारंटी का अभाव है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में नौ मई 2023 को हुए विरोध-प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को सजा सुनाए जाने से अमेरिका बेहद चिंतित है। इन सैन्य अदालतों में न्यायिक स्वतंत्रता, पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया की गारंटी का अभाव है।’’

#

ट्रंप के करीबी ने भी दी प्रतिक्रिया 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अमेरिका, पाकिस्तानी अधिकारियों से पाकिस्तान के संविधान में निहित निष्पक्ष सुनवाई और उचित प्रक्रिया के अधिकार का सम्मान करने का लगातार आह्वान करता आ रहा है।’’ हालांकि, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक करीबी सहयोगी रिचर्ड ग्रेनेल ने कहा कि यह आह्वान देरी से किया गया है और कमजोर है। रिचर्ड ग्रेनेल ने कहा, ‘‘आपने बहुत देरी कर दी। आपके आह्वान में वो जोर नहीं दिखता। इमरान खान को रिहा किया जाए।’’ 

‘इमरान खान को रिहा करने का समय आ गया है’

ग्रेनेल ने 2020 में ट्रंप के अधीन राष्ट्रीय खुफिया विभाग के कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम किया और वह 2018 से 2020 तक जर्मनी में अमेरिकी राजदूत भी रहे हैं। भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने इमरान खान की रिहाई को लेकर ग्रेनेल की मांग पर सहमति जताई। खन्ना ने कहा, ‘‘मैं रिचर्ड ग्रेनेल से सहमत हूं। इमरान खान को रिहा करने और पाकिस्तान के लोगों को नए लोकतांत्रिक चुनाव कराने की अनुमति देने का समय आ गया है।’’

पाकिस्तान के सुरक्षाबल

Image Source : AP

पाकिस्तान के सुरक्षाबल

यह भी जानें

पाकिस्तानी नागरिकों को सजा सुनाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि “सैन्य अदालतों में नागरिकों पर मुकदमा चलाने में पारदर्शिता, स्वतंत्र जांच का अभाव है और यह निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को कमजोर करता है।” वहीं, इस फैसले पर यूरोपीय संघ का भी बयान सामने आया है। यूरोपीय संघ ने कहा कि सजा नागरिक एवं राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय अनुबंध के तहत पाकिस्तान की प्रतिबद्धताओं से मेल नहीं खातीं हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने की थी हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या, जानिए रक्षा मंत्री काट्ज ने और क्या कहा

ट्रंप की शपथ से पहले एक्शन, बांग्लादेश के हालात पर अमेरिका ने की मुहम्मद यूनुस से बात; जानें हुआ क्या

कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से ढह गया सांता क्रूज घाट, देखें तबाही का VIDEO

#

Latest World News



[ad_2]
इमरान समर्थकों को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने सुनाई सजा तो भड़का अमेरिका – India TV Hindi

#
मां चला रही DTC बस: बेटी उड़ाएगी हवाई जहाज, 138 घंटे उड़ान का हो चुका अनुभव; पायलट-इंस्ट्रक्टर होंगी नियुक्ति  Latest Haryana News

मां चला रही DTC बस: बेटी उड़ाएगी हवाई जहाज, 138 घंटे उड़ान का हो चुका अनुभव; पायलट-इंस्ट्रक्टर होंगी नियुक्ति Latest Haryana News

स्किन की यह रेयर बीमारी से जूझ रही हैं रश्मिका मंदाना! जानें लक्षण और कारण Health Updates

स्किन की यह रेयर बीमारी से जूझ रही हैं रश्मिका मंदाना! जानें लक्षण और कारण Health Updates