[ad_1]
इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद है। उनके चुनाव लड़ने पर भी बैन लगा हुआ है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा है कि वे अपने प्रदर्शनों में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को आने का न्योता देंगे। पाकिस्तानी मीडिया ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के मुताबिक PTI के इन्फॉर्मेशन एडवाइजर बैरिस्टर अली सैफ ने इसकी जानकारी दी।
जियो न्यूज चैनल के शो में सैफ ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का दावा करता है। पाकिस्तान की सरकार उन्हें यह दिखा रही है कि यहां प्रदर्शनों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने इस्लामाबाद के बाहर 10 हजार कंटेनर खड़े कर दिए हैं।
PTI नेता ने कहा, “हम चाहते हैं कि जयशंकर हमारी रैली को संबोधित करें, जिससे भारत को पता लगे कि पाकिस्तान भी एक मजबूत लोकतांत्रिक मुल्क है। यहां के लोग जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल जरूर करते हैं।”
![7 सितंबर को PTI की रैली में पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/05/comp-1-101725819278_1728113327.gif)
7 सितंबर को PTI की रैली में पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया था।
SCO की बैठक के लिए पाकिस्तान जाएंगे जयशंकर विदेश मंत्री जयशंकर 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे। यहां वे SCO के हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी। 2015 में सुषमा स्वराज के बाद यह किसी भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा होगी।
चुनाव के बाद PTI की पहली रैली पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव नतीजे आने के बाद इमरान खान की पार्टी ने 7 सितंबर को पहली रैली की थी। इमरान की पार्टी कोर्ट से लगाए गए बैन के कारण चुनाव में नहीं उतर पाई थी, उसके उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
प्रदर्शन के दौरान इमरान के पार्टी नेताओं ने भीड़ जुटाकर पीएम शहबाज शरीफ को अपनी लोकप्रियता और ताकत दिखाई थी। दरअसल, शहबाज सरकार ने दो महीने में दो बार रैली को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।
रैली के दौरान नेशनल असेंबली में PTI नेता उमर अयूब खान ने कहा था कि जब तक इमरान खान को रिहा नहीं किया जाता, तब तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा था, “हम इमरान खान के सिपाही हैं और तब तक नहीं बैठेंगे जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाता।”
![यह फुटेज 5 अगस्त 2023 की है, जब इमरान खान को तोशाखाना केस में इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/05/comp-11-117208897761725818505_1728114479.gif)
यह फुटेज 5 अगस्त 2023 की है, जब इमरान खान को तोशाखाना केस में इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया था।
पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं इमरान इमरान खान को पिछले साल 5 अगस्त को तोशाखाना से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वे कई मामलों में जेल में बंद हैं। रविवार को इमरान को जेल में 400 दिन पूरे हो गए हैं।
फर्जी निकाह केस में इस्लामाबाद कोर्ट ने 13 जुलाई को इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को बरी कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि इन्हें फौरन रिहा किया जाए। अदालत के आदेश के 5 घंटे बाद ही नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB ) की टीम ने उन्हें तोशाखाना से जुड़े एक दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
————————————
जयशंकर के पाक दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
विदेश मंत्री जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे:15-16 अक्टूबर को SCO की बैठक में शामिल होंगे; 2015 में सुषमा स्वराज के बाद भारतीय नेता का पहला दौरा
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/05/658c32ce518ff-external-affairs-minister-s-jaishank_1728114102.png)
विदेश मंत्री एस जयशंकर 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे। वे इस्लामाबाद में SCO के हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी थी।
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल से सवाल किया गया था कि क्या जयशंकर की यात्रा भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने की कोशिश है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि भारत SCO चार्टर को लेकर प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री की यात्रा का यही कारण है। इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
इमरान की पार्टी बोली- जयशंकर को अपने प्रदर्शनों में बुलाएंगे: उन्हें पाकिस्तान का लोकतंत्र दिखाना है; 9 साल बाद PAK यात्रा पर जाएंगे भारतीय मंत्री