[ad_1]
PF amount withdrawal: प्रॉविडेंट फंड (PF) या कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) किसी भी संस्थान में काम करने वाले कर्मचारी के लिए बचत करने का एक बेहतर तरीका है और भविष्य के लिए उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. इसके तहत कर्मचारी को हर महीने अपनी सैलरी की बेसिक सैलेरी का 12 फीसदी योगदान करना होता है. और इतनी ही राशि एम्पलॉयर केी ओर से दिया जाता है. इस पर सालाना ब्याज मिलता है. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी पीएफ फंड को एकमुश्त निकाल सकते हैं. हालांकि, कई स्थितियों में इसे तय समय से पहले भी कुछ शर्तों के साथ निकाला जा सकता है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
इस तरह से निकालें PF का पैसा
मेडिकल इमरजेंसी, घर में कोई शादी-ब्याह, एजुकेशन या नया घर खरीदने की स्थिति में आप PF का पैसा मैच्यूरिटी से पहले निकाल सकते हैं. ईपीएफ की राशि को दो तरीके से निकाला जा सकता है- ऑनलाइन और ऑफलाइन.
ऑनलाइन पैसे की निकासी के लिए आपको EPF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए UAN Number और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. इसमें आप आसानी से पीएफ अकाउंट से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
अगर आपको पीएफ की राशि के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार और बैंक अकाउंट डिटेल UAN पोर्टल पर अपडेटेड हो. इससे आप सीधे EPFO ऑफिस जाकर फॉर्म जमा कर पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन अगर UAN पोर्टल पर आधार और बैंक अकाउंट डिटेल अपडेट किया हुआ नहीं है, तो इस स्थिति में आप जिस भी किसी संस्थान या कंपनी में काम करते हैं, वहां से सत्यापन कराकर फॉर्म को ईपीएफओ कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
आप क्लेम की हुई राशि का स्टेटस ऑनलाइन देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि पैसे आपके खाते में कब तक आएंगे. इसके लिए UAN पोर्टल पर लॉग इन करने के साथ ही ‘Online Services’टैब पर जाकर ‘Track Claim Status’पर क्लिक करना होगा. अब रेफरेंस नंबर को दर्ज करने के साथ ही आप क्लेम की गई राशि की स्थिति जांच सकते हैं.
कस्टमर केयर की भी है सुविधा
इससे संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14470 पर कॉल कर सकते हैं या 9966044425 मिस्ड कॉल के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN’ का मैसेज भेजकर बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं या employeefeedback@epfindia.gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.
[ad_2]
इमरजेंसी में कैसे निकालें प्रॉविडेंट फंड का पैसा, पढ़ें A टू Z पूरी जानकारी