[ad_1]
India Squad Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में मात्र कुछ ही बाकी रह गया है. भारतीय टीम हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शर्मनाक हार झेलकर आ रही है. अब रोहित एंड कंपनी के पास मौका है कि वो ICC चैंपियंस ट्रॉफी में परचम लहरा कर अपना खोया हुआ गौरव वापस हासिल करे. अन्य टीमों की तरह भारत के स्क्वाड में ऐसी कई खामियां नजर आ रही हैं, जो उसके चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन का कारण बन सकती हैं. तो आइए उन 3 कारणों के बारे में जानते हैं, जिनसे भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में नाकाम रह सकता है.
1. रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म
मौजूदा समय में शायद ही किसी प्लेयर के वनडे आंकड़े रोहित शर्मा और विराट कोहली से बेहतर हों. दोनों भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड के 2 सबसे मजबूत स्तंभ होंगे. दुर्भाग्यवश खराब फॉर्म उनके लिए और टीम इंडिया के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है. टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन, फिर रणजी ट्रॉफी में भी फॉर्म में कुछ सुधार ना होना चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रहा है. 2 सीनियर खिलाड़ी होते हुए भी कहीं विराट और रोहित टीम इंडिया बार बोझ ना बन जाएं.
2. वनडे मैचों का कम अभ्यास
2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली थी, फिर भी BCCI ने साल 2024 में टीम इंडिया के लिए बहुत कम वनडे सीरीज शेड्यूल की थीं. 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले. पिछले 15 मैचों में केवल तीन वनडे मैच, भारतीय टीम की 50-ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रहा है. वनडे मैचों का कम अभ्यास भारतीय टीम के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
3. दुबई में टीम इंडिया की बुरी किस्मत
भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. टीम इंडिया का वह अनुभव अभी ज्यादा पुराना नहीं हुआ है जब 2021 टी20 वर्ल्ड कप में दुबई का मैदान उसके लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ था. भारतीय टीम उस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड इस मैदान पर टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: विवादों में भारत-इंग्लैंड दूसरा मैच, पुलिस ने 7 लोगों को धर दबोचा; जानें पूरा मामला
[ad_2]
इन 3 कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाएगा भारत, कप्तान रोहित बन सकते हैं हार की बड़ी वजह