in

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मानी थी सौरव गांगुली की बात, फिर ऐसे जीते नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल Today Sports News

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मानी थी सौरव गांगुली की बात, फिर ऐसे जीते नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल Today Sports News

[ad_1]

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया नेटवेस्ट सीरीज 2002 का फाइनल मैच कौन नहीं जानता, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था. जिसने वो मैच नहीं देखा वो भी सौरव गांगुली का टीशर्ट उतारकर लहराने वाला सेलिब्रेशन जरूर जानता होगा, जो एक आइकोनिक मोमेंट है. इस मैच में 2 खिलाड़ियों ने कप्तान सौरव गांगुली की बात नहीं मानी थी, जिसका खुलासा कई साल बाद हुआ. इनमें एक खिलाड़ी तो सचिन तेंदुलकर ही हैं.

फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, उस समय इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना नामुमकिन सा माना जाता था, लेकिन सौरव गांगुली को भरोसा था कि ये हम कर सकते हैं. गांगुली (60) ने वीरेंद्र सहवाग (45) के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की.

जब सहवाग ने नहीं मानी गांगुली की बात!

कई सालों बाद सौरव गांगुली ने इसको लेकर खुलासा किया था और कहा कि, “जब हमारे बीच अच्छी साझेदारी हो गई थी, उनके गेंदबाज रोनी ईरानी आए, सहवाग ने पहली गेंद पर चौका मारा तो मैंने उनसे कहा कि अब अच्छी साझेदारी हो गई है 6-7 रन प्रति ओवर चाहिए. सहवाग ने पहली गेंद पर चौका मारा, मैंने उनसे कहा कि अच्छा शॉट मारा और अब बड़ा शॉट मत खेलना. सहवाग ने फिर मिड ऑन में चौका मारा, मैंने कहा बहुत बढ़िया लेकिन अब 8 रन आ गए हैं. विकेट पर सीधी आती गेंद को उन्होंने फिर चौका मारा, इसके बाद तो मैंने उनसे कुछ भी नहीं कहा.”

सचिन तेंदुलकर ने भी नहीं मानी सौरव गांगुली की बात

नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल जीतने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी में सौरव गांगुली ने अपनी टीशर्ट उतारकर लहराई थी, लेकिन इसके कई सालों बाद राजीव शुक्ला ने खुलासा किया कि गांगुली पूरी टीम से ऐसा चाहते थे. लेकिन तब सचिन तेंदुलकर उनके पास आए और कहा कि सभी ऐसा करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा, ये जेंटलमैन गेम है और गांगुली ऐसा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. फिर गांगुली ने ऐसा किया और ये एक यादगार पल बन गया.

लेकिन गांगुली ने यूं ही टीशर्ट नहीं उतारी थी, बल्कि इसके पीछे भी एक बड़ी वजह थी. ये एक तरह का बदला था. गांगुली ने लॉर्ड्स में अपनी टीशर्ट इसलिए उतारी थी क्योंकि इससे पहले भारत में एंड्रू फ्लिंटॉफ ने अपनी टीशर्ट उतारी थी. उस समय भी गांगुली कप्तान थे.

युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने खेली थी मैच जिताऊ पारियां

भारत का स्कोर 146 पर 5 हो गया था, अच्छी शुरुआत के बाद दिनेश मोंगिया (9), सचिन तेंदुलकर (14), राहुल द्रविड़ (5) सस्ते में आउट हो गए थे. फिर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच हुई 121 रनों की साझेदारी ने मैच बना दिया. युवराज ने 69 रन बनाए, कैफ ने नाबाद 87 रन बनाए.



[ad_2]
इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मानी थी सौरव गांगुली की बात, फिर ऐसे जीते नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल

Hisar News: हांसी के तीनों सेक्टर व नई ऑटो मार्केट में सुधरेगी सीवरेज व पेयजल व्यवस्था  Latest Haryana News

Hisar News: हांसी के तीनों सेक्टर व नई ऑटो मार्केट में सुधरेगी सीवरेज व पेयजल व्यवस्था Latest Haryana News

Hisar News: गणेश की मौत मामले में मंत्री बेदी ने कमेटी से की बातचीत, नहीं बनी सहमति  Latest Haryana News

Hisar News: गणेश की मौत मामले में मंत्री बेदी ने कमेटी से की बातचीत, नहीं बनी सहमति Latest Haryana News