[ad_1]
Most Searched Athletes 2024: साल 2024 के समापन से कुछ सप्ताह पहले गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले एथलीटों की सूची सामने आई है. कुछ दिनों पहले एक यूट्यूब स्टार से बॉक्सिंग फाइट हारने वाले महान बॉक्सर माइक टायसन सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीटों में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं पहला स्थान इमान खलीफ को मिला है, जो पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान अपने जेंडर को लेकर सुर्खियों में आई थीं. वहीं बाद में एक रिपोर्ट अनुसार पाया गया कि खलीफ कोई महिला नहीं बल्कि वो पुरुष हैं. पहले स्थान पर इमान खलीफ, दूसरे स्थान पर माइक टायसन और स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ी लमीन यमाल को तीसरा स्थान मिला है.
2 भारतीय क्रिकेटर भी शामिल
2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर हैं. हार्दिक इस साल कई कारणों से चर्चाओं में रहे. याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आखिरी ओवर पांड्या ने ही किया था. इसी ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर भागते हुए डेविड मिलर का कैच पकड़ा था. हार्दिक ने इस ओवर में केवल 9 रन दिए और टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर 7 रन से जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
हार्दिक इसी साल अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के चलते भी निरंतर सुर्खियों में बने रहे. वहीं हार्दिक का नाम तब भी उछला जब गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया था. इस लिस्ट में नौवें स्थान पर शशांक सिंह हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के लिए रिटेन किया था. शशांक ने आईपीएल 2024 में पंजाब के लिए 14 मैचों में 354 रन बनाए थे. वो अपने 164 से अधिक के स्ट्राइक रेट के कारण भी चर्चाओं में आए.
यह भी पढ़ें:
अंपायर को गाली देकर कर डाला बड़ा कांड, अब ICC ने भारी जुर्माना ठोक दिया झटका
[ad_2]
इन 10 एथलीटों को 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया, लिस्ट में विराट-धोनी नहीं