in

इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम? IMD का लेटेस्ट अपडेट – India TV Hindi Politics & News

इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम? IMD का लेटेस्ट अपडेट – India TV Hindi Politics & News


Image Source : FILE PHOTO
कुछ राज्यों में बाारिश का अलर्ट जारी

देश से मानसून अब कुछ दिनों में विदा होने वाला है। इससे पहले कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और उससे सटे बांग्लादेश में गहरा दबाव बना है जिसके कारण 15 और 16 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और 18 से 20 सितंबर के दौरान असम और मेघालय में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा, इन दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। झारखंड में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा इस सप्ताह का मौसम

देश के उत्तर-पश्चिम भागों में, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 सितंबर को और 17 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं दक्षिण भारत में, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, लक्षद्वीप में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि सप्ताह के दौरान बाकी बचे इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने मछुआरों को 16 सितंबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर जाने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि 16 सितंबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों पर समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में सोमवार से बुधवार तक अलग-अलग जगहों पर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य में 21 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। राजस्थान में अगले दो-तीन दिन मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।

 

दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली में सोमवार से वर्षा का दौर थम जाएगा और राष्ट्रीय राजधानी से मानसून 19 से 25 सितंबर के बीच विदाई ले लेगा। पूर्वानुमान है कि सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वर्षा होने के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून अब विदाई की बेला में है।

Latest India News




इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम? IMD का लेटेस्ट अपडेट – India TV Hindi

IND vs BAN: चेन्नई पहुंचे बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी, कड़े सुरक्षा-इंतजाम के बीच ये प्रोटोकॉल.. Today Sports News

IND vs BAN: चेन्नई पहुंचे बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी, कड़े सुरक्षा-इंतजाम के बीच ये प्रोटोकॉल.. Today Sports News

भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन कब से शुरू हो रही, किराया और कितने डिब्बों जैसी डिटेल्स जानें Business News & Hub

भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन कब से शुरू हो रही, किराया और कितने डिब्बों जैसी डिटेल्स जानें Business News & Hub