in

इन म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट कर अपने फाइनेंशियल गोल को करें पूरा Business News & Hub

इन म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट कर अपने फाइनेंशियल गोल को करें पूरा Business News & Hub

[ad_1]

Mutual Funds Investment: हम में से कई लोग नए साल के मौके पर न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. कोई बुरी आदतों को छोड़ने का तो कोई डाइट पर ध्यान देने का वादा अपने आप से करता है. कई लोग सेविंग्स करने का न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. हालांकि, सेविंग्स स्प्रिंट नहीं, बल्कि मैरॉथन के जैसा है क्योंकि धीमी गति से सही दिशा में आगे बढ़ेंगे तभी पैसे जुटा पाएंगे. इसके लिए म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्टमेंट एक तरीका हो सकता हैहै, जो लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने में मददगार साबित होता है. 

म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट की मिनिमम राशि 500 रुपये

म्यूचुअल फंड निवेश शेयर बाजार में अप्रत्यक्ष निवेश है यानी कि इसमें कई निवेशकों का पैसा एक साथ जमा किया जाता है और फिर उसे मार्केट में इंवेस्ट किया जाता है. म्यूचुअल फंड्स को एसेट मैनेजमेंट कंपनियां मैनेज करती हैं, जिनकी अपनी कई स्कीम होती हैं. इसमें जोखिम भी अपेक्षाकृत कम होता है क्योंकि पैसे को कई अलग-अलग जगहों में इंवेस्ट किया जाता है जैसे कि शेयर, बॉन्ड, मनी मार्केट. सही म्यूचुअल फंड चुनने से रिटर्न भी जबरदस्त मिलता है. म्यूचुअल फंड में कोई भी इंवेस्ट कर सकता है, इसके लिए मिनिमम राशि 500 रुपये है. 

निवेश के लिए सात साल का पीरियड चुनें

जानकारों का कहना है कि म्यूचुअल में निवेश सात साल के लिए किया जाना चाहिए और साथ ही लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स के कॉम्बिनेशन का लाभ उठाना चाहिए. आज हम आपको इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं किस तरह से म्यूचुअल फंड में निवेश आपको मालामाल बना सकता है. लाइवमिंट के साथ बातचीत में ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर और सीईओ पंकज मठपाल ने स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप की कैटेगरी में टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स की जानकारी दी, जिसकी मदद से आप साल 2025 में खूब मुनाफा कमा सकते हैं.

इनमें कर सकते हैं इंवेस्टमेंट

उन्होंने कहा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड, एचडीएफसी टॉप 100 फंड, मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड और बजाज फिनसर्व जैसे लार्ज कैप फंड्स के अलावा, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड, एचडीएफसी मिडकैप ऑपर्च्युनिटीज फंड, व्हाइटओक मिडकैप फंड, एचएसबीसी मिडकैप फंड और एडलवाइस मिडकैप फंड निवेश के लिए बेहतर हैं. वहीं स्मॉल कैप कैटेगरी में इंवेस्टर्स मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप, बंधन स्मॉल कैप, टाटा स्मॉल कैप, एचएसबीसी स्मॉल कैप और महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉल कैप में इंवेस्ट करने के बारे में सोच सकते हैं. 

विशेषज्ञों का मानना है कि एसआईपी (sip) में निवेश आपको गारंटीड रिटर्न देती है. विभावंगल अनुकूलकारा प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मौर्य ने मिंट को बताया, एसआईपी को निवेश के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव से परे कम कीमतों पर अधिक यूनिट और अधिक कीमत पर कम यूनिट खरीदी जाती हैं, जिससे निवेश की औसत लागत बराबर हो जाती है.  

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

Stock Market: शेयर बाजार में धूम, सेंसेक्स 1436 अंक चढ़कर 79,943 पर बंद, निफ्टी 24200 के पास क्लोज

[ad_2]
इन म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट कर अपने फाइनेंशियल गोल को करें पूरा

Identity movie review: Tovino Thomas-Trisha Krishnan investigative thriller gets lost in a convoluted plotline Latest Entertainment News

Identity movie review: Tovino Thomas-Trisha Krishnan investigative thriller gets lost in a convoluted plotline Latest Entertainment News

हाइट की वजह से ‘मैंने प्यार किया’ से आउट हुईं एक्ट्रेस, भाग्यश्री की चमक उठी किस्मत, ताउम्र करती रहीं साइड रोल Latest Entertainment News

हाइट की वजह से ‘मैंने प्यार किया’ से आउट हुईं एक्ट्रेस, भाग्यश्री की चमक उठी किस्मत, ताउम्र करती रहीं साइड रोल Latest Entertainment News