in

इन म्यूचुअल फंड्स ने 2024 में निवेशकों को दिया छप्परफाड़ पैसा, यहां है पूरी लिस्ट Business News & Hub

इन म्यूचुअल फंड्स ने 2024 में निवेशकों को दिया छप्परफाड़ पैसा, यहां है पूरी लिस्ट Business News & Hub

[ad_1]

म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले कुछ लोगों को साल 2024 में छप्परफड़ पैसा मिला है. खासतौर से अगर आपने नीचे बताए गए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया होगा तो इस साल आपको 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला होगा.

वैल्यू रिसर्च के डेटा के आधार पर हमने उन 6 म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट तैयार की है जिन्होंने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. हालांकि, अगले साल इन फंड्स का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह कहना फिलहाल मुश्किल है.

1. मिरै एसेट NYSE FANG+ ETF FoF

मिरै एसेट का यह फंड 2024 में टॉप पर रहा. इसने 87.26% का रिटर्न दिया. यह एक फंड ऑफ फंड है, जो सीधे बाजार में निवेश करने के बजाय दूसरे फंड्स में पैसा लगाता है. यह फंड अमेरिका की शीर्ष टेक कंपनियों जैसे फेसबुक, एप्पल और अमेजन में निवेश करता है.

2. मिरै एसेट S&P 500 Top 50 ETF FoF

दूसरे स्थान पर भी मिरै एसेट का फंड है, जिसने 67.65% का रिटर्न दिया. यह फंड अमेरिका के S&P 500 इंडेक्स की टॉप 50 कंपनियों में निवेश करता है. इन कंपनियों की मजबूत परफॉर्मेंस की वजह से इस फंड ने निवेशकों को ऊंचे रिटर्न दिए.

3. मिरै एसेट NYSE FANG+ ETF

मिरै का यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) 62.72% के रिटर्न के साथ तीसरे स्थान पर रहा. यह फंड अमेरिका के बड़े टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में निवेश करता है, जिससे इसका प्रदर्शन शानदार रहा.

4. मोतीलाल ओसवाल Midcap Fund

Motilal Oswal का मिडकैप फंड चौथे स्थान पर रहा. इसने 61.93% का रिटर्न दिया. यह फंड मिडकैप कंपनियों में निवेश करता है और 2024 में मिडकैप सेक्टर की तेजी का फायदा उठाया.

5. LIC MF Infrastructure Fund

LIC म्यूचुअल फंड का इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 59.32% रिटर्न के साथ पांचवें स्थान पर रहा. यह फंड सड़क, रेल, और पावर प्रोजेक्ट्स जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में निवेश करता है.

6. HDFC डिफेंस फंड

HDFC डिफेंस फंड ने 55.45% का रिटर्न दिया. यह फंड भारत के डिफेंस सेक्टर में निवेश करता है. सरकारी नीतियों और डिफेंस सेक्टर की तेजी ने इसे जबरदस्त रिटर्न दिलाए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Instant Loan Apps: 7 साल की सजा और 1 करोड़ का जुर्माना, इंस्टेंट लोन ऐप्स की आई शामत! सरकार ने उठाया बड़ा कदम

[ad_2]
इन म्यूचुअल फंड्स ने 2024 में निवेशकों को दिया छप्परफाड़ पैसा, यहां है पूरी लिस्ट

2024 की इन 5 फिल्मों से मात खा गई पुष्पा 2, ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद रह गई पीछे! Latest Entertainment News

2024 की इन 5 फिल्मों से मात खा गई पुष्पा 2, ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद रह गई पीछे! Latest Entertainment News

Student-advisers in interim government of Bangladesh gaining higher profile Today World News

Student-advisers in interim government of Bangladesh gaining higher profile Today World News