[ad_1]
मरे हुए सांप के साथ खेलते बच्चे
Australia Dead Snake Skipping Rope: ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां कुछ बच्चे खेलने के लिए स्किपिंग रोप यानी कूदने वाली रस्सी की जगह मरे हुए सांप का इस्तेमाल करते हुए नजर आए। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के वूराबिंडा का है जो सेंट्रल क्वींसलैंड के रॉकहैम्पटन से लगभग दो घंटे की दूरी पर स्थित है। वीडियो में बच्चे सांप पकड़कर कूदते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो
वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “मुझे वह दिखाओ, मुझे दिखाओ कि यह क्या है।” जब बच्चे कूद रहे थे और खिलखिला रहे थे, तो उनमें से एक लड़के ने कहा कि यह एक काले सिर वाला अजगर है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है और हजारों की संख्या में लोगों ने इसे देखा है।
सांप या स्किपिंग रोप
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे सांप को पकड़कर उछल कूद मचा रहे हैं और उसे स्किपिंग रोप यानी कूदने वाली रस्सी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें से एक बच्चा कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि यह एक सिर वाला पायथन है।
मरे हुए सांप के साथ खेल
बच्चों के मरे हुए सांप के साथ खेलने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पर्यावरण, टूरिज्म, साइंस और इनोवेशन डिपार्टमेंट (RSPCA) ने इस वीडियो पर चिंता जताई है। इसे लेकर एक प्रवक्ता ने कहा,’हम इस अनुचित व्यवहार की निंदा करते हैं और घटना की जांच करेंगे।’
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर आपत्ति जता रहे हैं। लोगों का मानना है कि सांप के साथ इस तरह खेलने से अच्छा उसे सही तरीके से दफना देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा,’ सांप का उसकी जमीन पर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होना चाहिए था।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बच्चों में इस तरह के बर्ताव को बढ़ावा देने से उनमें मनुष्यों और पशुओं के प्रति दया का भाव नहीं आता। वो दोनों को होने वाली पीड़ा की अनुभूति नहीं कर पाते हैं।
यह भी जानें
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में काले सिर वाले अजगर को मारने या घायल करने के दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के लिए अधिकतम जुर्माना 6.9 लाख रुपये ($7,952) है। काले सिर वाले अजगर देश के सबसे बड़े सांपों में से एक हैं, जो उत्तरी क्षेत्रों में पाए जाते हैं। ये सांप प्रकृति संरक्षण अधिनियम 1992 के तहत संरक्षित हैं। यह गैर विषैले प्रजाति हैं जो 3.5 मीटर की लंबाई तक बढ़ सकते हैं, शिकार को जकड़ कर मार सकते हैं। ये सांप विनम्र होते हैं और मनुष्यों के साथ टकराव से बचते हैं।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका को पाकिस्तान में दिख रहा खतरा! कहा ‘बिना किसी चेतावनी के आतंकी कर सकते हैं हमला’
गजब की रणनीति! जानें कैसे रूस ने कुर्स्क में पीछे से यूक्रेनी सैनिकों पर किया हमला

[ad_2]
इन बच्चों ने तो मरे हुए सांप को भी नहीं छोड़ा, हरकत देख अपना माथा पकड़ लेंगे आप – India TV Hindi