in

इन बच्चों के लिए वरदान है ये जगह, खाने..पढ़ने के साथ मिलती है ये सुविधाएं Latest Haryana News

इन बच्चों के लिए वरदान है ये जगह, खाने..पढ़ने के साथ मिलती है ये सुविधाएं Latest Haryana News

[ad_1]

फरीदाबाद. फरीदाबाद में रह रहे जरूरतमंद बच्चों को हर प्रकार सुविधा मिल रही है. फरीदाबाद बाल गृह की सुपरीटेंटेड मीनू शर्मा ने बताया Local18 को इस बाल गृह में जो बच्चे लाए जाएं जाते हैं. जो बच्चे अनाथ होते हैं या जिनके परिवार में परिवारिक स्थिति ठीक नहीं होती. लालन पालन नहीं कर पाते हैं. तो उन बच्चों को यहां पर लाया जाता है. इस बाल गृह में 6 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चे रहते हैं.

पढ़ाई की है व्यवस्था

जब इन बच्चों को बाहर कहीं घूमने के लिए ले जाते हैं इन बच्चों के साथ बाल ग्रह का स्टाफ कोई ना कोई साथ जाता है, अभी फिलहाल में फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल मेला लगा था. उसमें इन बच्चों को ले जाया गया था. जिसमें बाल ग्रह का स्टाफ भी उन बच्चों के साथ गया था. बाल ग्रह से ही गाड़ियां बुक कर लेते हैं. इन बच्चों के लिए और उसके बाद और गाड़ियों में बच्चों के साथ बाल ग्रह का कोई ना कोई स्टाफ उन बच्चों के साथ जाता है. बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते हैं. बच्चों किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है. इस बाल गृह में परमानेंट 22 बच्चे हैंं. इन सभी बच्चों को स्कूल वैन से भेजा जाता है. बच्चों के लिए ट्यूशन की भी सुविधा इस बाल गृह के अंदर दी गई है. टीचर इसमें खुद आती है बच्चों को पढ़ाने के लिए. मीनू शर्मा ने बतायाखाने में बच्चों को मेन्यू के हिसाब से खाना दिया जाता है. इन बच्चों को नाश्ता से लेकर जब यह बच्चे स्कूल जाते हैं, तो लंच भी इनको पैक करके दिया जाता हैं.

स्वास्थ्य के लिए मेडिकल स्टॉफ
बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी बाल गृह में सुविधा है पैरामेडिकल स्टॉफ हैं. जो कि बच्चों की समय-समय पर हेल्थ चेकअप करते रहते हैं. हाइट वेट वगैर लेते रहते हैं. यदि बच्चों को छोटी-मोटी बीमारियां होती भी है तो उन बच्चों को दवाइयां पैरामेडिकल के स्टाफ ही देते हैं. जब बच्चा ज्यादा बीमार हो जाता हैं, पैरामेडिकल से ठीक नहीं होता है, तो फिर हम पास में ही बीके हॉस्पिटल है. हम फिर बच्चों को वहां लेकर जाते हैं.

खेल प्रतियोगिता भी आयोजित
मीनू शर्मा ने बताया कि बच्चों के एक्सरसाइज के लिए हम लोग योग वगैर भी करवाते हैं. जो भी हमसे संभव होता है हम इन बच्चों को आउटडोर इंडोर गेम खिलाते हैं. जो बच्चे खेल में अच्छा करते हैं. उन बच्चों को हम आगे लेकर जाते है. अभी फिलहाल में फरीदाबाद सेक्टर 12 में खेल प्रतियोगिता हुई थी. बाल गृह के बच्चों ने भाग लिया था. दौड़ हुआ था. बाल ग्रह 7 बच्चों ने भाग लिया था. 7 में से दो बच्चे इसमें विनर रहे थे. फ़र्स्ट, सेकंड प्राहिज लेकर आए थे बच्चे.

जरूरतमंद बच्चों को रखा जाता है
मीनू शर्मा ने बताया इस बाल गृह में जरूरतमंद बच्चों को रखा जाता है. कई बार इन बाल गृह में मिसिंग बच्चे भी जाते हैं. मिसिंग बच्चों को पुलिस लेकर आती हैं और उन बच्चों का एड्रेस ट्रैक करके और जल्द से जल्द उन बच्चों को माता-पिता तक पहुंचा देते हैं. बाल गृह में सरकार की तरफ से पूरी मदद की जाती है. मीनू शर्मा ने बताया की बाल गृह काउन्सलर सृष्टि चतुर्वेदी वह भी काफी मदद करती है. अब तक 39 बच्चों को हम लोगों ने माता पिता से मिलवा दिया. मीनू शर्मा इस बाल गृह में 2019 से हैं.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18

[ad_2]

Source link

Russia’s Putin says Ukraine’s incursion into Kursk is an attempt to stop Moscow’s eastern offensive Today World News

Russia’s Putin says Ukraine’s incursion into Kursk is an attempt to stop Moscow’s eastern offensive Today World News

Nepal pledges to safeguard use of its territory against neighbours Today World News

Nepal pledges to safeguard use of its territory against neighbours Today World News