in

इन दिग्गज क्रिकेटरों का टूटा है दिल, नहीं मिली मोहब्बत; एक को एक्ट्रेस ने शादी के लिए किया मना Today Sports News

इन दिग्गज क्रिकेटरों का टूटा है दिल, नहीं मिली मोहब्बत; एक को एक्ट्रेस ने शादी के लिए किया मना Today Sports News

[ad_1]

Cricketers Heartbroken In Love Life: भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. भारत के ही नहीं, बल्कि विदेशी क्रिकेटरों का दिल भी प्यार में कई बार टूटा है. इन दिग्गज खिलाड़ियों की बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ लव लाइफ चर्चा में तो रही, लेकिन वो प्यार शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया.

#

रवि शास्त्री और अमृता सिंह का रिश्ता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान अमृता सिंह को अपना दिल दे बैठे थे. अमृता भी उस समय अपने करियर के पीक पर थी. इनके प्यार की शुरुआत एक मैग्जीन के कवर फोटो के लिए शूटिंग के दौरान हुई. खबर तो ये भी आई थी कि रवि शास्त्री ने न्यूयॉर्क में अमृता को प्रपोज किया था, लेकिन किसी वजह से इन दोनों का रिश्ता टूट गया.

युवराज सिंह और किम शर्मा की प्रेम कहानी

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और किम शर्मा का रिश्ता काफी लंबे समय तक चला था. इन दोनों ने एक-दूसरे को लंबे अरसे तक डेट किया, लेकिन मीडिया के सामने कभी भी युवराज और किम दोनों ने ही अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. युवराज सिंह अब हेजल कीच के साथ शादी करके बेहद खुश हैं.

माही की लव लाइफ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टॉलीवुड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के साथ रिलेशन में रहने की खबर सामने आई थी. धोनी के साथ राय लक्ष्मी को 2008-2009 के दौरान स्पॉट किया गया था. टॉलीवुड एक्ट्रेस से रिश्ता टूटने के बाद माही की साक्षी धोनी के साथ शादी हो गई. अब उनके एक बेटी जीवा धोनी भी है.

इमरान खान के प्यार में दीवानी जीनत अमान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जीनत अमान का रिश्ता खूब परवान चढ़ा था. 1970 के करीब इमरान खान भारत दौरे पर मैच खेलने आए थे. उस दौर में इमरान के कई एक्ट्रेस के साथ प्यार के चर्चे थे. कहा जाता है कि एक बार इमरान अपना बर्थडे जीनत के साथ मनाने के लिए अपनी टीम से झूठ बोलकर चले गए. हालांकि अपने रिश्ते के बारे में इमरान खान और जीनत अमान ने कभी कोई बात नहीं रखी.

यह भी पढ़ें

IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा फैसला, अब कभी नहीं मचेगी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी जैसी भगदड़

[ad_2]
इन दिग्गज क्रिकेटरों का टूटा है दिल, नहीं मिली मोहब्बत; एक को एक्ट्रेस ने शादी के लिए किया मना

AI आपके फोन से चुरा रहा है डेटा? जानें कौन-कौन से टूल्स आपकी जासूसी कर रहे हैं और कैसे बचें Today Tech News

AI आपके फोन से चुरा रहा है डेटा? जानें कौन-कौन से टूल्स आपकी जासूसी कर रहे हैं और कैसे बचें Today Tech News

Over 272 million children out-of-school across the globe: Global Education Monitoring report Today World News

Over 272 million children out-of-school across the globe: Global Education Monitoring report Today World News