in

इन टिप्स को फॉलो करके कुछ ही दिन में फेमश हो जाएगा आपका YouTube चैनल! नहीं पड़ेगी पेड प्रमोशन की जरूरत Today Tech News

इन टिप्स को फॉलो करके कुछ ही दिन में फेमश हो जाएगा आपका YouTube चैनल! नहीं पड़ेगी पेड प्रमोशन की जरूरत Today Tech News

[ad_1]

आपका थंबनेल और टाइटल ही पहला कारण होता है जिससे कोई यूज़र आपके वीडियो पर क्लिक करता है. थंबनेल में बड़े-बड़े टेक्स्ट, एक्सप्रेशन और हाई-क्वालिटी इमेज का इस्तेमाल करें. टाइटल में curiosity (जिज्ञासा) जगाएं, लेकिन clickbait से बचें. एक अच्छा टाइटल उदाहरण है “3 दिन में 10K सब्सक्राइबर पाने का मेरा राज़.

पहले 10 सेकंड में ही दर्शक तय कर लेते हैं कि वीडियो देखना है या छोड़ना है. इसलिए इंट्रो छोटा रखें और सीधे उस कंटेंट पर आएं जो दर्शक जानना चाहता है. पहले ही कुछ सेकंड में यह बता दें कि उन्हें इस वीडियो से क्या सीखने मिलेगा.

पहले 10 सेकंड में ही दर्शक तय कर लेते हैं कि वीडियो देखना है या छोड़ना है. इसलिए इंट्रो छोटा रखें और सीधे उस कंटेंट पर आएं जो दर्शक जानना चाहता है. पहले ही कुछ सेकंड में यह बता दें कि उन्हें इस वीडियो से क्या सीखने मिलेगा.

YouTube भी एक सर्च इंजन है. टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स में वो कीवर्ड ज़रूर डालें जिन्हें लोग सर्च करते हैं. इसके लिए आप Google Trends या TubeBuddy जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिस्क्रिप्शन में 2–3 बार कीवर्ड डालें और टैग्स में भी वो शब्द जो आपकी niche से जुड़े हों.

YouTube भी एक सर्च इंजन है. टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स में वो कीवर्ड ज़रूर डालें जिन्हें लोग सर्च करते हैं. इसके लिए आप Google Trends या TubeBuddy जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिस्क्रिप्शन में 2–3 बार कीवर्ड डालें और टैग्स में भी वो शब्द जो आपकी niche से जुड़े हों.

अपने niche से जुड़े दूसरे यूट्यूब चैनलों पर जाकर वीडियो देखें, कमेंट करें और कॉन्टेंट शेयर करें. इससे उस कम्युनिटी में आपकी उपस्थिति बनेगी और लोग आपके चैनल पर आकर देखेंगे कि आप क्या नया दे रहे हैं. इसके अलावा, अपने दर्शकों से लगातार कमेंट में बातचीत करते रहें, Poll डालें और Community Tab में एक्टिव रहें.

अपने niche से जुड़े दूसरे यूट्यूब चैनलों पर जाकर वीडियो देखें, कमेंट करें और कॉन्टेंट शेयर करें. इससे उस कम्युनिटी में आपकी उपस्थिति बनेगी और लोग आपके चैनल पर आकर देखेंगे कि आप क्या नया दे रहे हैं. इसके अलावा, अपने दर्शकों से लगातार कमेंट में बातचीत करते रहें, Poll डालें और Community Tab में एक्टिव रहें.

अपने वीडियो को Facebook ग्रुप्स, Telegram चैनल्स, WhatsApp ग्रुप्स, Reddit और Quora जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें – लेकिन ध्यान रहे, स्पैमिंग ना करें. उन प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें जहाँ लोग आपकी टॉपिक से जुड़ी जानकारी खोजते हैं.

अपने वीडियो को Facebook ग्रुप्स, Telegram चैनल्स, WhatsApp ग्रुप्स, Reddit और Quora जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें – लेकिन ध्यान रहे, स्पैमिंग ना करें. उन प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें जहाँ लोग आपकी टॉपिक से जुड़ी जानकारी खोजते हैं.

YouTube पर consistency बहुत ज़रूरी है. हफ्ते में कम से कम एक वीडियो ज़रूर अपलोड करें. कोशिश करें कि हर हफ्ते एक ही दिन और टाइम पर पोस्ट करें ताकि ऑडियंस को आपकी आदत लग जाए.

YouTube पर consistency बहुत ज़रूरी है. हफ्ते में कम से कम एक वीडियो ज़रूर अपलोड करें. कोशिश करें कि हर हफ्ते एक ही दिन और टाइम पर पोस्ट करें ताकि ऑडियंस को आपकी आदत लग जाए.

Published at : 11 Jun 2025 11:47 AM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

[ad_2]
इन टिप्स को फॉलो करके कुछ ही दिन में फेमश हो जाएगा आपका YouTube चैनल! नहीं पड़ेगी पेड प्रमोशन की जरूरत

Syria’s post-war recovery will require ‘substantial’ international support, says IMF Today World News

Syria’s post-war recovery will require ‘substantial’ international support, says IMF Today World News

Bhiwani News: कम पानी पीने से बढ़ रहे पथरी के मरीज, मेडिकल कॉलेज में पथरी व यूरिन संक्रमण के आ रहे प्रतिदिन 150 से 180 मरीज Latest Haryana News

Bhiwani News: कम पानी पीने से बढ़ रहे पथरी के मरीज, मेडिकल कॉलेज में पथरी व यूरिन संक्रमण के आ रहे प्रतिदिन 150 से 180 मरीज Latest Haryana News