in

इन चीजों से महिलाओं में होती है PCOD की समस्या, आज ही करें बंद Health Updates

इन चीजों से महिलाओं में होती है PCOD की समस्या, आज ही करें बंद Health Updates

[ad_1]

PCOD Avoids Foods: हार्मोनल इनबैलेंस के कारण महिलाओं में अक्सर पीसीओएस की समस्या होती है. जिसके कारण सीरियस प्रॉब्लम होती है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक पूरी दुनिया में इस बीमारी से 8-13 प्रतिशत महिलाएं पीसीओएस और पीसीओएडी की शिकार हैं.

लाइफस्टाल और खानपान का खास ख्याल रखें

ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ें खास डाइट का ख्याल रखें. ज्यादा चीनी खाने से शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस काफी बढ़ जाता है. ऐसी महिलाएं पीसीओएस का शिकार हो सकती हैं. पीसीओएस या पीसीओएडी के दौरान ज्यादा मीठा, स्नैक्स, सोडा और शुगर ड्रिंक्स नहीं पीना चाहिए. इससे समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. 

पीसीओडी को ट्रिगर करती है ये फूड आइटम

पीसीओएस एक ऐसी स्थिति है जिसमें ओवरी नॉर्मल से ज्यादा एग बनाता है. इसके कारण ओवरी में सिस्ट भी बनने लगता है, इसके कारण कई सारी समस्या होने लगती है. जैसे इरेगुलर पीरियड्स, चेहरे पर मुंहासे आना, मोटापा और मूड स्विंग्स होना यह सब पीसीओएस और पीसीओएडी की समस्या है.  यह अक्सर खराब लाइफस्टाइल और डाइट के कारण होती है. आज हम आपको बताएंगे कौन सी चीजें इसे ट्रिगर करती है. 

पीसीओएस में सभी महिलाएं ग्लूटेन के प्रति संवेदनशील नहीं होती हैं. हालांकि, कम से कम एक महीने तक ग्लूटेन-मुक्त रहने से पीसीओएस के लक्षणों को प्रबंधित करने में मदद मिल सकती है. डेयरी उत्पाद एंड्रोजन के स्तर को बढ़ाने और इंसुलिन प्रतिरोध को खराब करने में मदद करते हैं. डेयरी उत्पादों से दूर रहने से इंसुलिन प्रतिरोध के संघर्ष को प्रबंधित करने में मदद मिल सकती है.

चिप्स और जंक फूड को अवॉइड करें
चिप्स और जंक फूड को पूरी तरह से अवॉइड करना चाहिए. क्योंकि यह पीसीओडी और पीसीओएस को ट्रिगर कर सकती है. 

रेड मीट भूल से भी नहीं खाना चाहिए

पीसीओएस के मरीज इन फूड आइटम को अवाइड करें. जैसे तले हुए फूड आइटम फ्रेंच फ्राइज़, आलू के चिप्स, कॉर्न चिप्स और फ्राइड चिकन या मछली. साथ ही फैट-मक्खन भी खाने से बचें.  इसके अलावा रेड मीट, हैमबर्गर, रोस्ट बीफ़ और स्टेक, प्रोसेस्ड लंच मीट और हॉट डॉग खाने से बचें. साथ ही साथ प्रोसेस्ड स्नैक्स: केक, कुकीज़, कैंडी और पाई भी खाने से पीसीओएस और पीसीओएडी ट्रिगर हो सकती है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
इन चीजों से महिलाओं में होती है PCOD की समस्या, आज ही करें बंद

China’s rising youth unemployment breeds new working class Today World News

China’s rising youth unemployment breeds new working class Today World News

क्या इस बार जीएसटी दरों में होगी कटौती? काउंसिल की मीटिंग से पहले मंत्रियों के ग्रुप की बैठक आज – India TV Hindi Business News & Hub

क्या इस बार जीएसटी दरों में होगी कटौती? काउंसिल की मीटिंग से पहले मंत्रियों के ग्रुप की बैठक आज – India TV Hindi Business News & Hub