in

इन्हें बंद कीजिये…बहादुरगढ़ में बेसमेंट में चल रहे कई कोचिंग संस्थान Latest Haryana News

[ad_1]

बहादुरगढ़. दिल्ली में यूपीएससी (UPSC) की कोचिंग  ले रहे तीन बच्चों की जलभराव में डूबने से मौत के बाद अब हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में बेसमेंट (Basement) में चल रहे अवैध कोचिंग सेंटर पर नगर परिषद भी अब सख्त हो गई है. बहादुरगढ़ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिला ने खुद निरीक्षण कर शहर में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश दिए हैं. कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला का कहना है कि बेसमेंट में चल रहे सभी अवैध कोचिंग सेंटर बंद होंगे.

बेसमेंट में चल रही सभी गतिविधियों की जांच की जा रही हैं. बहादुरगढ़ में बेसमेंट बनाने वाले लोगों से अप्रूव्ड बिल्डिंग के प्लान भी मांगे गए हैं. इतना ही नहीं, बेसमेंट में चल रहे सभी संस्थानों को नोटिस भी जारी किए गए.

Shimla Flood: दुल्हन की तरह विदाई! समेज के सैलाब में बह गई थी 23 साल रचना, एक साल पहले हुई थी शादी, परिवार के 6 लोग अब भी लापता

दरअसल, बीत दिनों दिल्ली के राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इसी वजह से अब बहादुरगढ़ नगर परिषद की नींद भी टूटी है. बहादुरगढ़ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिला ने कई शिक्षण संस्थाओं का दौरा किया और नोटिस थमाए. इतना ही नहीं एक कोचिंग सेंटर को बंद करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से की गई इस जांच में कई जगह बेसमेंट में शिक्षण संस्थान खुले हुए दिखाई दिए और यहां पर महज दो से ढाई फीट का रास्ता ही बना हुआ है. ऐसे कई संस्थाओं को नगर परिषद ने नोटिस दिया है और बिल्डिंग अप्रूव्ड प्लान भी मांगे गए हैं. नगर परिषद के अधिकारियों की मानें तो शहर के सभी बेसमेंट में चल रही गतिविधियों की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बेसमेंट में चल रहे सेंट्रो पर संज्ञान लिया था और अब तमाम शहरों में बेसमेंट के अंदर चल रही गतिविधियों की जांच की जा रही है. बहादुरगढ़ में हुई जांच के अंदर कई संस्थानों मे काफी सारी खामियां देखने को मिली है. हालांकि, अब कोचिंग संस्थानों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Tags: Bahadurgarh News, Coaching class, Haryana News Today, Jhajjar news, Upsc exam, Upsc result

[ad_2]

Source link

Karnal News: नशे के कैप्सूलों संग दो आरोपी काबू Latest Karnal News

रेलवे स्टेशन पर फूटा झरना, गुरुग्राम में झमाझम बारिश…जानिये कैसा है मौसम Latest Haryana News