in

इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी लग्जरी लाइफ की शौकीन थी: पंजाब में महंगे होटलों-सैलून में रील बनाती, बैंक में नौकरी कर चुकी – Ludhiana News Chandigarh News Updates

इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी लग्जरी लाइफ की शौकीन थी:  पंजाब में महंगे होटलों-सैलून में रील बनाती, बैंक में नौकरी कर चुकी – Ludhiana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

कंचन उर्फ कमल कौर भाभी रील बनाकर सोशल मीडिय पर पोस्ट करती थी।

#

पंजाब के लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी (30) की हत्या कर दी गई। उसकी लाश बुधवार रात को बठिंडा में उसी की गाड़ी में सड़ी-गली मिली। कंचन सोशल मीडिया पर पिछले 7 साल से एक्टिव थी, लेकिन करीब 3 साल से कंचन इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभ

.

वह 3 साल से ही सोशल मीडिया पर विवादित और अश्लील रील बनाकर पोस्ट कर रही थी। अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने मारने की धमकी भी दी थी।

कंचन पहले प्राइवेट बैंक में नौकरी करती थी। कोरोना काल के दौरान उसने नौकरी छोड़ दी थी। हालांकि नौकरी छोड़ने का कारण सामने नहीं आया है। वह लग्जरी लाइफ की शौकीन थी। महंगे शूट पहनती थी। इसके साथ महंगे होटलों और सैलून में जाती थी। वह 9 जून को घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटी।

कंचन के बारे में जानने के लिए दैनिक भास्कर ग्यासपुरा में लक्ष्मण नगर पहुंचा। वह यहीं पर मां के साथ रहती थी।

कंचन की बहन नीतू ने कहा कि वह घर में कोई बात शेयर नहीं करती थी।

कंचन के घर पर उसकी बहन नीतू मिली। उससे कंचन की निजी जिंदगी के बारे में बातचीत करनी चाही, लेकिन उसने मना कर दिया। उसने सिर्फ इतना बताया कि कंचन ही घर का सारा खर्चा उठाती थी।

पड़ोसी बोले- कुछ साल पहले रील को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद कंचन के पड़ोसी रवि कुमार से बातचीत की। रवि ने बताया कि कंचन के पिता की करीब ढाई साल पहले मौत हो गई था। वह 3 बहनें और दो भाई हैं। उसकी एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। कंचन सबसे छोटी थी। उसके दोनों भाई मैरिड हैं। कंचन की रील पर फिलहाल अभी कोई विवाद नहीं हुआ था, लेकिन कुछ साल पहले जरूर विवाद हुआ था। इस विवाद को सुलझा दिया गया था।

जैसे खुद को दिखाया, वैसी असल जिंदगी में नहीं थी रवि ने बताया कि सोशल मीडिया लाइफ और रियल लाइफ में काफी फर्क है। कंचन असल जिंदगी में वैसी नहीं थी, जैसे उसने खुद को सोशल मीडिया पर दिखाया है। उसका पहनावा भी अच्छा होता था। इलाके में भी लोगों के साथ उसकी ठीकठाक बनती थी। बाकी रंजिश हर किसी की किसी ना किसी से होती है, लेकिन कंचन की किसी से रंजिश हो इस बारे पता नहीं। अगर उसकी रंजिश थी भी तो मारना कोई हल नहीं है।

प्राइवेट बैंक में नौकरी की, कोरोना काल में छोड़ी उन्होंने बताया कि कंचन पहले प्राइवेट बैंक में खाते खोलने का काम करती थी। कोरोना काल में उसने नौकरी छोड़ दी थी। कंचन के दो भाई हैं, लेकिन वह कुछ ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते हैं। जब उसके भाई कई बार काम छोड़ देते थे तो वह उन पर गुस्सा होती थी। वह खुद ही घर का सारा खर्च चलाती थी। हम मानते हैं कि वह अश्लील कंटेंट पर रील बनाती थी, लेकिन हर किसी को आजादी है, कुछ भी करने की। हम किसी की जिंदगी में दखल नहीं दे सकते। सिर्फ रील में ही वह अश्लील कंटेंट का इस्तेमाल करती थी। वैसे वह असल जिंदगी में अश्लीलता नहीं फैलाती थी।

गुरिंदर ने कहा कंचन का पहनावा सही है। किसी को गलत नहीं बोलती थी।

गुरिंदर ने कहा कंचन का पहनावा सही है। किसी को गलत नहीं बोलती थी।

पड़ोसी बोले- सूट पहन कर आती-जाती थी वहीं, गुरिंदर ने कहा कि कंचन बचपन से ही यहां रह रही थी। उसे करीब 27 साल हो गए थे। उसका पहनावा सही होता था। हमेशा सूट पहन कर आती जाती थी। इंस्टाग्राम की जिंदगी से वह बिल्कुल अलग थी। किसी को कभी गलत नहीं थी बोलती। कंचन का घर करीब 125 गज में बना है, जो एक मंजिल है। पड़ोसी मनजोत सिंह ने कहा कंचन का स्वभाव अच्छा था।

#

इन्फ्लुएंसर रणजीत बोली- किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं थी लुधियाना के शिमलापुरी में रहने वाली महिला इन्फ्लुएंसर रणजीत कौर ने कहा कि कंचन अच्छी लड़की थी। कई बार उनके घर आई। सोशल मीडिया पर वह जिस तरह का कंटेंट डालती थी, असल जिंदगी में वह उससे अलग थी। सभी इन्फ्लुएंसर अपने घर का गुजर बसर करने के लिए इस तरह के कंटेंट पर काम करते हैं, ताकि वीडियो चल जाए। कमल के दो चैनल यूट्यूब पर थे। उसके पास 2 सिल्वर बटन भी थे। वह अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। वह किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं थी।

कंचन के इंस्टाग्राम पर साढ़े 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

कंचन के इंस्टाग्राम पर साढ़े 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

लग्जरी लाइफ की शौकीन थी कंचन कंचन लग्जरी लाइफ की शौकीन थी। ज्यादातर बड़े होटलों में या बड़े सैलून में रील बनाकर पोस्ट करती थी। अकसर खरीददारी भी बड़े शोरूमों से करती थी। खरीदारी करते समय भी वह लेडीज अंडर गारमेंट्स पर कंटेंट तैयार करके वीडियो पोस्ट करती थी।

रील में जस्सी का नाम लेती थी कंचन कंचन अपनी रील में जस्सी शब्द ज्यादा यूज करती थी। ये जस्सी कौन है, इस पर भी पुलिस जांच कर रही है। कंचन की कॉल डिटेल को लेकर भी पुलिस कुछ नंबरों की लिस्ट बना रही है।

इन्फ्लुएंसर कंचन 9 जून को घर से निकली थी। 11 जून को उसकी गाड़ी में लाश मिली।

इन्फ्लुएंसर कंचन 9 जून को घर से निकली थी। 11 जून को उसकी गाड़ी में लाश मिली।

कैसे मामले का खुलासा हुआ, 4 पॉइंट में पढ़िए

  • बदबू आने पर खुलासा हुआ सहारा जन सेवा संस्था के वॉलंटियर संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार रात को एक कॉल आई थी। बताया गया कि बठिंडा-बरनाला रोड पर आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार खड़ी है, जिसमें से तेज बदबू आ रही है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो वहां एक ईऑन कार खड़ी थी।
  • कार में लाश पड़ी थी, पास में पर्स और बैग मिला: कार के अंदर एक महिला की डेडबॉडी थी, जो काफी पुरानी लग रही थी। कार लॉक थी। हमने कार का लॉक खोला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के पास से एक पर्स और बैग मिला, लेकिन उसमें से कोई दस्तावेज नहीं मिला।
  • 9 जून को घर से निकली थी कंचन: बठिंडा के SP नरिंदर सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो कार की पिछली सीट पर एक लड़की का शव बरामद हुआ। शव की हालत खराब होने की वजह से चोट के बारे में नहीं पता चल पाया। वह 9 तारीख को अपने घर से निकली थी और उसने अपनी मां को बताया था कि बठिंडा में उसका प्रमोशनल इवेंट है।
  • SP बोले- जांच के लिए 4 टीमें बनाई उन्होंने कहा कि जांच के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं, जो यह जांच करेंगी कि शव को यहां कैसे पहुंचाया गया और हत्या के पीछे की वजह क्या है। गाड़ी उसकी अपनी है, और वह इसी गाड़ी से यहां आई थी। गुरुवार शाम को बठिंडा में कंचन का अंतिम संस्कार किया गया।
बठिंडा में आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी ईऑन कार। इसी में कमल कौर की लाश मिली।

बठिंडा में आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी ईऑन कार। इसी में कमल कौर की लाश मिली।

अब जानिए CCTV फुटेज में क्या दिखा… अस्पताल की पार्किंग में लगे CCTV के मुताबिक, 10 जून को सुबह 5:33 बजे एक ईऑन गाड़ी पार्किंग में आकर रुकी। एक सिख युवक फोन पर बात करते हुए गाड़ी से बाहर निकला और पार्किंग के अंदर चला गया। लगभग एक मिनट बाद, वह युवक उल्टे पैर चलते हुए, फोन पर बात करता हुआ गाड़ी के पास वापस आया।

गाड़ी की खिड़की खोलकर उसने किसी से गाड़ी खड़ी करने के बारे में इशारा करके पूछा। इसके बाद वह गाड़ी को पार्किंग के अंदर लेकर चला गया। करीब ढाई मिनट बाद युवक बाहर आया और फोन पर बात करते हुए पार्किंग से बाहर चला गया।

10 जून को सुबह साढ़े 5 बजे युवक कार को अस्पताल की पार्किंग में लेकर आया।

10 जून को सुबह साढ़े 5 बजे युवक कार को अस्पताल की पार्किंग में लेकर आया।

लास्ट पोस्ट में लिखा- नो लव, नो इमोशन कमल कौर ने 9 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट की थी। अपनी एक फोटो के साथ उसने लिखा था, “नो लव, नो इमोशन… शक, शक, शक।”

डल्ला ने कहा था- कोई मर गया तो फर्क नहीं पड़ेगा 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कमल कौर को धमकी देते हुए कह रहा था कि ये लड़की सोशल मीडिया पर बड़ा गंद डालती है। पंजाब के युवा इसकी वजह से खराब हो रहा है। अगर इनके परिवार में एक भी मर जाएगा तो काई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई तूफान नहीं आएगा।

[ad_2]
इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी लग्जरी लाइफ की शौकीन थी: पंजाब में महंगे होटलों-सैलून में रील बनाती, बैंक में नौकरी कर चुकी – Ludhiana News

Alexander-Arnold says signing for Real Madrid is dream come true Today Sports News

Alexander-Arnold says signing for Real Madrid is dream come true Today Sports News

तपती-जलती गर्मी में बेजुबानों का भी रखें ध्यान, हीट स्ट्रोक के शिकार पक्षियों को देखें तो करें ये उपाय  Latest Haryana News

तपती-जलती गर्मी में बेजुबानों का भी रखें ध्यान, हीट स्ट्रोक के शिकार पक्षियों को देखें तो करें ये उपाय Latest Haryana News