in

​​​​​​​’इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: सेगमेंट का सबसे पतला फोन, इसमें 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10,000 Today Tech News

​​​​​​​’इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा:  सेगमेंट का सबसे पतला फोन, इसमें 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10,000 Today Tech News

[ad_1]

मुंबई3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी इन्फिनिक्स कल (गुरुवार, 5 सितंबर) बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन ‘हॉट 50 5G’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।

कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि हॉट 50 सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसमें IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इन्फिनिक्स ने इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिशिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है।

हलांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले से ही इसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज कंपनी दे सकती है।

इनफिनिक्स हॉट 50 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: इन्फिनिक्स हॉट 50 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 नीट्स और 1080×2400 रेजोल्यूशन हो सकती है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP+5MP+2MP का मेन और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी : इन्फिनिक्स हॉट 50 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसे चार्ज करने के लिए 33W चार्जिंग कंपनी दे सकती है।
  • OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इन्फिनिक्स हॉट 50 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट कंपनी की ओर से मिल सकता है।
  • रैम और स्टोरेज: फंग्सनिंग के लिए के लिए इन्फिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफोन में दो रैम ऑप्शन 4GB और 8GB के साथ 128GB और 256GB का ऑप्शन मिल सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
​​​​​​​’इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: सेगमेंट का सबसे पतला फोन, इसमें 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10,000

U.S. envoy to Taiwan declares ties ‘rock solid’ amid military threats from China Today World News

U.S. envoy to Taiwan declares ties ‘rock solid’ amid military threats from China Today World News

अमेरिका में सड़क हादसे में 4 भारतीयों की मौत:  ट्रक ने पीछे से SUV को टक्कर मारी, सभी की जलकर मौत हुई Today World News

अमेरिका में सड़क हादसे में 4 भारतीयों की मौत: ट्रक ने पीछे से SUV को टक्कर मारी, सभी की जलकर मौत हुई Today World News