[ad_1]
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स तकनीक के क्षेत्र में बढ़ रहे भारत की तारीफ की है. उन्होंने 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र के तौर पर उभरने का सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व पर सकारात्मक असर होगा. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में कहा कि अगर भारत 2047 प्लान को बरकरार रखता है तो इससे न सिर्फ उसे बल्कि पूरी दुनिया लाभान्वित होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">बिल गेट्स ने कहा कि ऐसा लगता है कि ये एक बेहतरीन स्थिति है जब इस बात को लेकर बहस होती है कि विकास दर 5 फीसदी रहेगी या फिर 10 फीसदी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ये 10 फीसदी होगी लेकिन ये भी नहीं लगता है कि 5 फीसदी से कम रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आर्थिक विस्तार शिक्षा और स्वास्थ्य में सरकार का बड़ा निवेश होगा और इससे काफी नए अवसर पैदा होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बात करते हुए बिल गेट्स ने कहा कि टेक्नोलॉजी से बदलाव तो आएगा लेकिन इस डर को खारिज किया कि इससे नौकरियां जाएंगी. उन्होंने कहा कि नौकरियां अभाव के चलते हैं और AI की मदद से हम पर्याप्त भोजन और चिकित्सा देखभाल हासिल कर सकते हैं, वो भी बिना आज की तरह सभी के काम करते हुए. </p>
<p style="text-align: justify;">गेट्स ने आगे कहा कि एआई की इन क्षमताओं को जानने के बावजूद उन्होंने ये माना कि वे इसके तेजी से विकास से वे चिंतित थे. उन्होंने कहा- ‘अगर मेरा इस पर नियंत्रण होता तो इसकी रफ्तार को धीमा कर देता.’ </p>
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने भारत के एआई अपनाने के एप्रोच की तारीफ की, खासकर ओपन सोर्स फाउंडेशन मोडल्स जो स्थानीय जरूरतों को पूर कर सके और स्थानीय भाषाओं के हिसाब से हो. हालांकि, उन्होंने चिप मैन्यूफैक्चरिंग में भारी सब्सिडी को लेकर आगाह भी किया और कहा कि भारत को इस उद्योग में तभी प्रवेश करना चाहिए जब वह प्रतिस्पर्धी हो.</p>
[ad_2]
इनोवेशन, AI और भविष्य…, टेक्नोलॉजी पर तेजी के साथ बढ़ते भारत को बिल गेट्स की बड़ी हिदायत
