in

इनफिनिक्स ने भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च किया: नोट 50s में 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 5500mAh बैटरी; शुरुआती कीमत- ₹15,999 Today Tech News

इनफिनिक्स ने भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च किया:  नोट 50s में 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 5500mAh बैटरी; शुरुआती कीमत- ₹15,999 Today Tech News

[ad_1]

मुंबई13 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी इनफिनिक्स ने आज यानी शुक्रवार 18 अप्रैल को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘इनफिनिक्स नोट 50s 5G’ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है।

स्मार्टफोन में इसके अलावा, 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी, 64MP सोनी IMX682 डुअल कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स ने स्मार्टफोन को सिंगल रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹15,999 है। बायर्स इसे 24 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

इनफिनिक्स ने स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- मरीन ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और रूबी रेड में पेश किया है।

इनफिनिक्स ने स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- मरीन ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और रूबी रेड में पेश किया है।

#

इनफिनिक्स नोट 50s: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: कंपनी ने कंफर्म किया है कि इन्फिनिक्स नोट 50s में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नोट 50s के बैक पैनल पर जेम-कट कैमरा मॉड्यूल में हैलो लाइटिंग के साथ 64MP मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी : इन्फिनिक्स नोट 50s 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
  • OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इन्फिनिक्स नोट 50s स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट मिल रहा है।
  • रैम और स्टोरेज: फंग्सनिंग के लिए के लिए इन्फिनिक्स के फोन में 8GB के सिंगल रैम के साथ दो स्टोरेज 128GB और 256GB का स्टोरेज ऑप्शन कंपनी दे रही है।

————————-

करीब एक महीने पहले कंपनी ने इनफिनिक्स नोट 50x लॉन्च किया था। उसके स्पेसिफिकेशन भी देख लीजिए…

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इनफिनिक्स ने भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च किया: नोट 50s में 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 5500mAh बैटरी; शुरुआती कीमत- ₹15,999

भारत बोला- बांग्लादेश बंगाल हिंसा पर बयानबाजी न करे:  अपने यहां अल्पसंख्यकों की रक्षा पर ध्यान दे; वहां नरसंहार हो रहा, अपराधी खुले घूम रहे Today World News

भारत बोला- बांग्लादेश बंगाल हिंसा पर बयानबाजी न करे: अपने यहां अल्पसंख्यकों की रक्षा पर ध्यान दे; वहां नरसंहार हो रहा, अपराधी खुले घूम रहे Today World News

असीम मुनीर की धमकियों के बाद पाकिस्तान पर हुआ एक और आतंकी हमला, कांस्टेबल समेत कैदी की मौत – India TV Hindi Today World News

असीम मुनीर की धमकियों के बाद पाकिस्तान पर हुआ एक और आतंकी हमला, कांस्टेबल समेत कैदी की मौत – India TV Hindi Today World News