in

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मैसेज से कहीं आप भी तो कन्फ्यूज नहीं है, समझिए पूरा माजरा Business News & Hub

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मैसेज से कहीं आप भी तो कन्फ्यूज नहीं है, समझिए पूरा माजरा Business News & Hub

[ad_1]

Income Tax News: कई जगह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजा गया एक एसएमएस चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इससे कनफ्यूज हो रहे हैं तो कुछ परेशान हैं. लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहली बार इस तरह का एसएमएस क्यों भेजा है. कहीं यह डिपार्टमेंट की ओर से किसी तरह का एक्शन लेने से पहले की वार्निंग तो नहीं है. दरअसल, कई जगह नौकरी करने वाले लोगों को एसएसएस भेजकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि दिसंबर तक की आपकी कमाई का टीडीएस इतना होता है. इसी तरह साल 2024-25 के दौरान की कुल कमाई पर लगने वाले टीडीएस का ब्योरा भी इस एसएमएस में दिया गया है.

टैक्स पेयर्स को अपडेट कराना है मकसद

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस तरह के मैसेज भेजकर टैक्सपेयर्स को केवल यह बताना चाहता है कि एंप्लायर ने आपके बारे में यह जानकारी भेजी है. अगर आप इसमें किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो करा लें, इनकम टैक्स रूल के मुताबिक, एम्प्लॉयर्स को हर साल 15 जून या उससे पहले फॉर्म 16 जारी करना होता है. यह उस करोबारी साल के तुरंत बाद होता है, जिसमें टैक्स काटा जाता है. फॉर्म 16 एक सर्टिफिकेट होता है, जिसे एम्प्लॉयर्स जारी करते हैं. इसमें आईटीआर फाइल करने के लिए जरूरी जानकारी होती है. फॉर्म 16 एम्प्लॉयर और कर्मचारी के बीच अलग-अलग ट्रांजैक्शन के लिए टीडीएस और सोर्स पर कलेक्टेड टैक्स यानी टीसीएस की डिटेल्स शामिल होती हैं.

टैक्स बकाया बताना नहीं है मकसद 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए एसएमएस का मकसद आपके बकाये टैक्स के बारे में बताना या आपकी चोरी पकड़े जाने को अलर्ट करना कतई नहीं है. यह एसएमएस अलर्ट सर्विस 2016 में टैक्सपेयर्स को उनकी कुल टीडीएस कटौतियों के बारे में जानकारी देने के मकसद से शुरू की गई थी. इसकी मदद से वे अपनी ऑफिस की सैलरी स्लिप्स का मिलान मैसेज में दी गईं डिटेल्स से कर सकते हैं. हालांकि, सैलरी पर काम करने वाले लोगों को कारोबारी साल 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न  फाइल करने के लिए मिड जून तक इंतजार करना होगा, क्योंकि यह वह समय है जब एम्प्लॉयर फॉर्म 16 जारी करते हैं.

ये भी पढ़ें: 

SEBI: कड़ी होगी कंपनियों की ऑडिट, सेक्रेटेरियल रिपोर्ट के फॉर्मेट में बदलाव की सेबी कर रही तैयारी

 

[ad_2]
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मैसेज से कहीं आप भी तो कन्फ्यूज नहीं है, समझिए पूरा माजरा

Nayanthara joins the sets of Mammootty-Mohanlal film ‘MMMN’ Latest Entertainment News

Nayanthara joins the sets of Mammootty-Mohanlal film ‘MMMN’ Latest Entertainment News

सितंबर 2025 में लॉन्च होगा iPhone 17 Series! जानें क्या कुछ मिलेगा नया Today Tech News

सितंबर 2025 में लॉन्च होगा iPhone 17 Series! जानें क्या कुछ मिलेगा नया Today Tech News