[ad_1]
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा. कोहली इस मैच में एक खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेले तो वे भारत के लिए 550 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लेंगे. कोहली ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 549 मैच खेले हैं.

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 664 मैच खेले हैं. इसके बाद कोहली का नंबर है.

कोहली टीम इंडिया के लिए अभी तक 82 शतक लगा चुके हैं. वे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं.

बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उसने इससे पहले लगातार तीन ग्रुप मैच जीते थे. अब टीम इंडिया फाइनल मैच खेलेगी.
Published at : 09 Mar 2025 01:04 PM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
[ad_2]
इतिहास रचने के करीब कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में तोड़ने वाले हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड