in

इतनी फेमस एक्ट्रेस, 31 की उम्र में सूख गया शरीर? चमक रहीं हड्डियां, चमड़ी तक गायब..आखिर हो क्या गया? Latest Entertainment News

इतनी फेमस एक्ट्रेस, 31 की उम्र में सूख गया शरीर? चमक रहीं हड्डियां, चमड़ी तक गायब..आखिर हो क्या गया? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

पवित्रा लक्ष्मी अपने लेटेस्ट लुक और स्वास्थ्य समस्या के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों को खारिज किया और बताया कि वह गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं.

शेफाली जरीवाला के बाद से एक बार फिर कॉस्मैटिक सर्जरी, एंटी एजेंग डोज और फिटनेस का जो जुनून है वो चर्चा में आ गया है. कई सितारे ऐसे हैं जो हद से ज्यादा फास्टिंग करते हैं. खुद श्रीदेवी का उदाहरण ले लीजिए. एक बार खुद बोनी कपूर ने बताया था कि वह इस कदर फास्टिंग करती थीं कि उनकी बेहोश होने वाली हालत हो जाती थी.

ऐसा ही हाल एक फेमस एक्ट्रेस का देखने को मिला. जिनका लुक एकदम बदला हुआ दिखा. अब वह फिटनेस की वजह से खुद इतनी स्लिम हुई हैं या कुछ और वजह, ये नहीं पता चल पाया है.

ये है फेमस एक्ट्रेस पवित्रा लक्ष्मी, जो शो ‘कुक विद कोमली’ के दूसरे सीज़न में बतौर प्रतियोगी भाग लेने के बाद फैंस के बीच खासा पॉपुलर हो गई थीं. वह उंगल यार अदालत प्रभु देवा और मानत मायिलता जैसे डांस शो के लिए लोकप्रिय हैं.

पवित्रा लक्ष्मी ने मॉडलिंग, शॉर्ट फिल्मों और कई मूवीज में भी काम किया है. उन्होंने एक मलयालम फिल्म में बतौर लीड भी काम किया है. आज के समय में पवित्रा लक्ष्मी का चेहरा ऐसा है जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है.

‘कुक विद क्लाउन’ शो में अपनी शरारतों और शोहरत के दम पर उन्हें तमिलनाडु के लोगों के बीच फेमस होने वाली पवित्रा लक्ष्मी ने ‘युकी’, ‘नई शेखर’ और ‘जिगीरी दोस्तू’ जैसी फिल्मों में काम किया.

पवित्रा लक्ष्मी आजकल अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका वजन अचानक बहुत कम सा लग रहा है. देखने में बेहद खूबसूरत दिखने वाली पवित्रा ने अब इतना वजन कम कर लिया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.

पवित्रा लक्ष्मी को लेकर ये अफवाहें भी उड़ी कि वह प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. तो इन गॉसिप्स पर उन्होंने साफ इनकार किया और असली वजह बताई. पवित्रा लक्ष्मी ने ये बताकर चौंका दिया कि वह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

इसी तरह, पवित्रा लक्ष्मी ने लोगों से उनके बारे में झूठी खबरें न फैलाने को कहा था और कहा था कि किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी भी एक जिंदगी है.

पवित्रा लक्ष्मी ने इंस्टाग्राम पेज पर जो वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं, उन्हें देखकर फैन्स हैरान रह गए हैं. पवित्रा पूरी तरह से कमजोर दिख रही हैं. यहां तक की उनकी हड्ढियां भी साफ झलक रही हैं. उनके वीडियो को देख फैंस खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं. सब कह रहे हैं कि वह ख्याल रखें और पूरी तरह से ठीक हो जाए.

homeentertainment

इतनी फेमस एक्ट्रेस, 31 की उम्र में सूख गया शरीर? चमक रहीं हड्डियां, हुआ क्या?

[ad_2]
इतनी फेमस एक्ट्रेस, 31 की उम्र में सूख गया शरीर? चमक रहीं हड्डियां, चमड़ी तक गायब..आखिर हो क्या गया?

Indian student jailed for 35 months in Singapore over construction worker’s death Today World News

Indian student jailed for 35 months in Singapore over construction worker’s death Today World News

स्कूलों में लगेंगे ऑयल बोर्ड, स्टूडेंट्स की सेहत को लेकर सीबीएसई ने दिया नया निर्देश Health Updates

स्कूलों में लगेंगे ऑयल बोर्ड, स्टूडेंट्स की सेहत को लेकर सीबीएसई ने दिया नया निर्देश Health Updates