in

इतना कैश कहां से आया?: रोहतक स्टेशन पर पुलिस को देख भागने लगा युवक, बैग से मिले नोटों के बंडल, गिनने में भी छूटे पसीने Latest Haryana News

इतना कैश कहां से आया?: रोहतक स्टेशन पर पुलिस को देख भागने लगा युवक, बैग से मिले नोटों के बंडल, गिनने में भी छूटे पसीने  Latest Haryana News

[ad_1]


पुलिस हिरासत में युवक और उससे मिला कैश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के रोहतक में एक युवक के पास इतना कैश मिला है कि पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने जैसे युवक को हिरासत में लिया तो सबसे पहले यही पूछा गया कि आखिरकार इतना कैश कहां से आया। रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पुलिस ने एक युवक को 89.5 लाख रुपये कैश के साथ हिरासत में लिया है। 

Trending Videos

रेलवे पुलिस ने युवक से पूछताछ की, लेकिन उसने अभी तक कुछ नहीं बताया है कि वह कहां से लाया और कहां पर इस रकम को ले जा रहा था। वहीं, नोटों को गिनने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है। 

पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी तो अधिकारी इतनी मोटी रकम की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह जानकारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने दी। 

उन्होंने बताया कि बुधवार को रूटीन चेकिंग के लिए एएसआई संदीप राठी व सिपाही नीरज कुमार प्लेटफार्म पर निकले थे। उसी दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्हें शक हुआ तो युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। युवक के पास एक बैग था। बैग की तलाशी ली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। क्योंकि बैग से 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले। आनन-फानन उन्होंने अधिकारियों को भारी भरकम कैश मिलने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। 

[ad_2]
इतना कैश कहां से आया?: रोहतक स्टेशन पर पुलिस को देख भागने लगा युवक, बैग से मिले नोटों के बंडल, गिनने में भी छूटे पसीने

Ambala News: आवेदकों ने नामांकन पत्र तो लिए पर भरे नहीं Latest Haryana News

Ambala News: आवेदकों ने नामांकन पत्र तो लिए पर भरे नहीं Latest Haryana News

PM मोदी से मिले सुंदर पिचाई, बोले- AI पर भारत के साथ मिलकर काम करेगा Google – India TV Hindi Today Tech News

PM मोदी से मिले सुंदर पिचाई, बोले- AI पर भारत के साथ मिलकर काम करेगा Google – India TV Hindi Today Tech News