in

इटली की महिला ने शरीर के इस हिस्से में बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, मांगी माफी – India TV Hindi Politics & News

इटली की महिला ने शरीर के इस हिस्से में बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, मांगी माफी – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]


विवाद बढ़ने पर विदेशी महिला ने मांगी माफी

ओडिशा: भगवान जगन्नाथ के टैटू बनवाने को लेकर विवाद सामने आया है। एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया। विदेशी महिला ने भुवनेश्वर के ‘रॉकी टैटूज’ पार्लर में ये टैटू बनवाया। इससे धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात सामने आई। इस मामले में पुलिस ने टैटू आर्टिस्ट और पार्लर के मालिक रॉकी रंजन बिशोई को गिरफ्तार किया है।

#

मामला कैसे हुआ विवादित?

मामला सामने आने के बाद भुवनेश्वर के धार्मिक संगठनों ने सहीद नगर पुलिस स्टेशन में पार्लर मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 299, 196, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया और रॉकी बिशोई को गिरफ्तार किया।

पार्लर मालिक और महिला ने मांगी माफी

जनता के गुस्से को देखते हुए रॉकी बिशोई और विदेशी महिला दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है। रॉकी बिशोई ने माफी मांगते हुए कहा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, क्योंकि यह टैटू हमारे स्टूडियो में बनाया गया। महिला एक इटली की नागरिक हैं और भगवान जगन्नाथ की भक्त हैं। उन्होंने अपनी इच्छा से ही यह टैटू बनवाने की बात कही थी। चूंकि वह एक NGO में काम करती हैं, जहां खुले टैटू की अनुमति नहीं है, इस कारण से उन्होंने टैटू को अपनी जांघ पर बनवाने का विकल्प चुना। मैंने उन्हें टैटू हटाने या किसी और टैटू से ढकने का सुझाव दिया, लेकिन संक्रमण के खतरे के कारण वह इसे 25 दिनों बाद ही हटा पाएंगी।”

वहीं, विदेशी महिला ने भी एक माफीनामा जारी किया और कहा, “मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मेरी इस हरकत से किसी की भावनाएं आहत होंगी। मैं भगवान जगन्नाथ की भक्त हूं। यह मेरी गलती थी और मुझे इसका गहरा अफसोस है। जैसे ही मेरा टैटू ठीक होगा, मैं इसे ढक दूंगी। कृपया मुझे माफ कर दें।”

पुलिस की जांच जारी

#

इस मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है। धार्मिक भावनाओं से जुड़ी इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रखने की अपील की है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- 

पहले चचेरे भाई के साथ करवाई अश्लील हरकत, फिर चाकू की नोक पर युवती के साथ बारी-बारी से किया रेप

VIDEO: युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दो ट्रक फूंके, शव उठाने आई पुलिस पर भी किया पथराव

Latest India News



[ad_2]
इटली की महिला ने शरीर के इस हिस्से में बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, मांगी माफी – India TV Hindi

Charkhi Dadri News: परीक्षा केंद्रों पर रहा कड़ा सुरक्षा पहरा, नकल डालने वालों की एक न चली  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: परीक्षा केंद्रों पर रहा कड़ा सुरक्षा पहरा, नकल डालने वालों की एक न चली Latest Haryana News

Sirsa News: डंपिंग प्वाइंट पर टिनशेड लगाने पर लोगों ने लगाया जाम, काम रुकवाया Latest Haryana News

Sirsa News: डंपिंग प्वाइंट पर टिनशेड लगाने पर लोगों ने लगाया जाम, काम रुकवाया Latest Haryana News