in

इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध भयावह होने पर USA का बड़ा कदम, मिडिल-ईस्ट में भेजेगा सेना – India TV Hindi Today World News

इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध भयावह होने पर USA का बड़ा कदम, मिडिल-ईस्ट में भेजेगा सेना  – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
लेबनान में इजरायली हमले का एक दृश्य।

वाशिंगटनः लेबनान में इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच युद्ध घातक होते ही अमेरिका ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। पेंटागन का कहना है कि लेबनान में इज़रायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव के बीच अमेरिका मध्य पूर्व में अतिरिक्त सैनिक भेजेगा। उसे उम्मीद है कि ऐसा नहीं करने पर मध्य-पूर्व अब इससे भी ज्यादा अशांति के समुद्र में डूब सकता है। ऐसे में हालात को काबू करने के लिए अमेरिका ने यह कदम उठाया है। 

बता दें कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच “प्रलयकारी युद्ध” के आगाज ने मिडिल-ईस्ट में भारी भय का वातावरण पैदा कर दिया है। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह पर भीषण हमला किया है। पहले लेबनान में पेजर ब्लास्ट और वॉकी-टॉकी धमाके के अगले ही दिन इजरायली स्ट्राइक से बौखलाए हिजबुल्लाह ने येरूशलम पर रविवार और सोमवार को इतना घातक प्रहार किया कि शायद इजरायली सेना ने भी नहीं सोचा रहा होगा। हिजबुल्लाह के भीषण पलटवार से उत्तरी और दक्षिणी इजरायल थर्रा उठा। धमाकों के बाद लगी आग ने बड़ी-बड़ी इमारतों को कागज के पत्तों की तरह जला डाला।

इजरायली हमले में लेबनान में 274 मौतें

हिजबुल्लाह के पलटवार से बौखलाई इजरायली सेना अब हिजबुल्लाह पर सबसे बड़ा हमला किया है। इससे मिडिल-ईस्ट के देशों में हड़कंप मच गया है। इजरायली से सेना के इस बड़े हवाई हमले में कम से कम 274 लोग मारे गए हैं। जबकि 400 से अधिक घायल हुए हैं। साथ ही हिजबुल्लाह के 300 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त हो गए हैं। इजरायल ने लेबनान के कई अन्य इलाकों में रह रहे लोगों के लिए चेतावनी संदेश भेजा है कि जो लोग उधर रह रहे हैं, वह कुछ समय के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर चले जाएं, अन्यथा वह भी चपेट में मारे जाएंगे। 

नेतन्याहू ने दिया बड़ा संदेश

इजरायली सेना ने सोमवार को कहा कि उसने बेरूत में लक्षित हमला किया है। हालांकि उसने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी। सेना ने यह घोषणा तब की जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी नागरिकों से अपने घरों को खाली करने के इजरायली अनुरोध पर ध्यान देने की अपील की और कहा कि “लोग इस चेतावनी को गंभीरता से लें।” नेतन्याहू ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में चेतावनी जारी की। उनके कार्यालय ने कहा कि यह संदेश लेबनानी नागरिकों के लिए था।

उनका यह संदेश ऐसे समय आया है जब इजराइली युद्धक विमान दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के कथित ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा, “कृपया खतरे से दूर हट जाएं। हमारा अभियान समाप्त हो जाने के बाद, आप सुरक्षित रूप से अपने घरों में वापस आ सकते हैं।” (भाषा)

Latest World News



[ad_2]
इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध भयावह होने पर USA का बड़ा कदम, मिडिल-ईस्ट में भेजेगा सेना – India TV Hindi

भारत में मिला मंकीपॉक्स के खतरनाक स्ट्रेन का पहला मरीज, जानिए क्या हैं इसके लक्षण Health Updates

भारत में मिला मंकीपॉक्स के खतरनाक स्ट्रेन का पहला मरीज, जानिए क्या हैं इसके लक्षण Health Updates

Tanzania arrests opposition leaders, blocks protest Today World News

Tanzania arrests opposition leaders, blocks protest Today World News