in

इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने किया अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण का दावा, मची हलचल – India TV Hindi Today World News

इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने किया अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण का दावा, मची हलचल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
ईरान के प्रक्षेपण की प्रतीकात्मक फोटो

मनामा (बहरीन): इजरायल से जारी भयंकर तनावों के बीच ईरान ने अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण करने का दावा करके खलबली मचा दी है। तेहरान ने सोमवार को इस सफल प्रक्षेपण का दावा किया। यह उसके उस नवीनतम प्रक्षेपण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी पश्चिमी देश आलोचना करते हैं। पश्चिमी देशों का आरोप है कि इस कार्यक्रम से तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ावा मिल रहा है। बता दें कि ईरान का यह बहुत गुप्त प्रक्षेपण कार्यक्रम था। प्रक्षेपण सफल होने के बाद ईरान की ओर से इसकी जानकारी साझा की गई। 

ईरान ने उपग्रह ले जाने में सक्षम अपने ‘सिमोर्ग’ यान के जरिए यह प्रक्षेपण किया। इजरायल और अमेरिका समेत अन्य देश ईरान के इस प्रक्षेपण की समीक्षा करने में जुट गए हैं और पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। बता दें कि इससे पहले इस यान से ईरान की ओर से की गई प्रक्षेपण की कई कोशिशें विफल रही हैं। यह प्रक्षेपण ईरान के सेमनान प्रांत में स्थित ‘इमाम खुमैनी स्पेसपोर्ट’ से किया गया। प्रक्षेपण के सफल रहने की स्वतंत्र रूप से तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी। मगर ईरान की ओर से इसके सफल होने का दावा किया गया। 

मध्य-पूर्व में तनाव के बीच ईरान का प्रक्षेपण अहम

ईरान की ओर से इस प्रक्षेपण की घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के जारी युद्ध तथा लेबनान में कमजोर युद्ध विराम समझौते के कारण पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है। अमेरिका ने पहले कहा था कि ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की अवहेलना करते हैं और उसने तेहरान से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं करने को कहा था। (एपी) 

 

Latest World News



[ad_2]
इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने किया अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण का दावा, मची हलचल – India TV Hindi

Kisan Andolan Delhi March Live Updates: शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात,किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने छोड़े आंसू गैस, Haryana News & Updates

Kisan Andolan Delhi March Live Updates: शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात,किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने छोड़े आंसू गैस, Haryana News & Updates

सर्दियों में सेहत के लिए टॉनिक से कम नहीं नींबू-लौंग का पानी, जान लें फायदे Health Updates

सर्दियों में सेहत के लिए टॉनिक से कम नहीं नींबू-लौंग का पानी, जान लें फायदे Health Updates