[ad_1]
जरायल ने बेरूत पर किया हमला
बेरूत: एक तरफ जहां इजरायल लगातार गाजा पर हले कर रहा है तो वहीं अब इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों पर भी बम बरसाने शुरू कर दिए हैं। बेरूत में इजरायल की सेना ने एक इमारत पर हमला किया है। इजरायली आर्मी ने कहा कि उसने इस हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य को निशाना बनाया है। यह हवाई हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के किया गया था। इससे पहले, इजरायल ने शुक्रवार को भी लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया था।

हमास की मदद कर रहा है हिजबुल्लाह
शुक्रवार को किया गया हमला पिछले साल 27 नवंबर 2024 को इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम होने के बाद बेरूत पर पहला हमला था। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि सोमवार देर रात किए हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य को टारगेट किया गया था। इजरायल के खिलाफ हमलों में हिजबुल्लाह फलस्तीनी हमास समूह की मदद कर रहा है।
हिजबुल्लाह ने नहीं दिया बयान
इजरायली सेना ने कहा कि यह हमला इजरायल की घरेलू खुफिया एजेंसी ‘शिन बेट’ के निर्देशन में किया गया था। हिजबुल्लाह ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई तस्वीरों एवं वीडियो में एक इमारत की ऊपरी तीन मंजिल क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं। इमारत के नीचे कई कार पर मलबे के ढेर देखे जा सकते हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
ताइवान के खिलाफ जंग की तैयारी! चीन ने दी खुलेआम धमकी; शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास
ट्रंप की धमकी पर ईरान ने भी ललकारा, कहा ‘हमारे ऊपर बम बरसाए तो लेंगे सख्त एक्शन’

[ad_2]
इजरायल ने बेरूत पर किया भीषण हमला, अब हिजबुल्लाह के बड़े नेता को बनाया निशाना – India TV Hindi