in

इजरायल ने उठाया बड़ा कदम, यूरोप के इस अहम देश में बंद किया दूतावास – India TV Hindi Today World News

इजरायल ने उठाया बड़ा कदम, यूरोप के इस अहम देश में बंद किया दूतावास – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
इजरायल ने किया बड़ा फैसला।

बीते एक साल से ज्यादा समय से इजरायल कई ओर से युद्ध से जूझ रहा है। हमास द्वारा इजरायल में घुसकर हजार से ज्यादा लोगों के कत्लेआम के बाद से ही इजरायल जंग में कूद पड़ा है। इसके बाद से हमास, हिजबुल्लाह, ईरान और हूती ने इजरायल पर बड़े स्तर पर हमले किए हैं। वहीं, दुनिया भर के कई देश इजरायल पर भी गाजा में नरसंहार के आरोप लगा रहे हैं। इन सब के बीच इजरायल ने यूरोप के अहम देश आयरलैंड में अपने दूतावास को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

क्यों बंद किया दूतावास?

इजरायल ने रविवार को आयरलैंड में अपने दूतावास को बंद करने के फैसले के बारे में जानकारी दी है। इजरायल ने कहा है कि उसने गाजा में युद्ध के मुद्दे पर बिगड़ते संबंधों के कारण आयरलैंड में अपना दूतावास बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में गाजा में इजरायल के ताजा हवाई हमलों में कई बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई है।

इजरायली विदेश मंत्री क्या बोले?

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने इस मुद्दे पर कहा है कि आयरलैंड की ‘इजराइल विरोधी नीतियों’ के कारण वहां पर इजरायली दूतावास को बंद करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि आयरलैंड ने इजराइल के साथ अपने संबंधों को लेकर हद पार कर दी है। बता दें कि इससे पहले मई महीने में आयरलैंड, नॉर्वे, स्पेन और स्लोवेनिया ने फलस्तीन देश को मान्यता देने का ऐलान किया था। इसके बाद इजरायल ने डबलिन स्थित अपने राजदूत को वापस बुला लिया था।

बीते हफ्ते ही आयरलैंड की कैबिनेट ने इंटरनेशनल कोर्ट में इजरायल के खिलाफ उस मामले में हस्तक्षेप का फैसला किया है जिसमें इजरायल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, इजरायल ने आरोपों से साफ तौर पर इनकार किया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता जाने से तड़प रहा है हिजबुल्लाह, लगा बहुत बड़ा झटका

पाकिस्तान की खस्ता हालत का एक और सबूत, खड़े-खड़े कूड़ा बन गए PIA के 34 में से 17 विमान

Latest World News



[ad_2]
इजरायल ने उठाया बड़ा कदम, यूरोप के इस अहम देश में बंद किया दूतावास – India TV Hindi

IND vs AUS: बुमराह पर किया गया नस्लीय कमेंट, गाबा टेस्ट में खड़ा हुआ नया विवाद – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS: बुमराह पर किया गया नस्लीय कमेंट, गाबा टेस्ट में खड़ा हुआ नया विवाद – India TV Hindi Today Sports News

Warding off fire: on hospital fires Politics & News

Warding off fire: on hospital fires Politics & News