[ad_1]
इजरायल ने गाजा में किए हमले
Israel Strikes In Gaza: इजरायल ने एक बार फिर गाजा में ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए है। इजरायल ने बीते तीन दिनों में गाजा पट्टी में लगातार हमले किए हैं। इजरायल के हमलों से गाजा में कोहराम मच गया है। इजरायली सेना की ओर से किए गए इन हमलों में 592 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इजरायली सेना का कहना है कि उसकी ओर से हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।
इजरायल का नया फरमान
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बृहस्पतिवार के किए गए हमलों में कम से कम 85 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। इस बीच इजरायली सेना ने कहा है कि वह अब फलस्तीनियों को दक्षिण से उत्तरी गाजा में प्रवेश की अनुमति नहीं देगी। इसके साथ ही सेना ने उत्तरी गाजा में नाकाबंदी फिर से बहाल कर दी है, जो जनवरी के संघर्ष विराम से पहले अधिकांश समय युद्ध के दौरान कायम थी।

इजरायली हमले में तबाह हुआ घर
इजरायल ने लगातार किए गाजा पर हमले
इजरायल ने मंगलवार सुबह भी गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए थे जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। इजरायल की ओर से बुधवार को भी गाजा पट्टी में भीषण बमबारी की गई थी जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए थे। इजरायल की ओर से किए जा रहे हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं।
पीएम नेतन्याहू ने साफ किया रुख
बता दें कि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में हवाई हमले ‘सिर्फ शुरुआत हैं’ और युद्धविराम वार्ता ‘हमले जारी रहने’ के दौरान होगी। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड (पहले से रिकॉर्ड) बयान में नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है।

इजरायल की सेना
यह भी जानें
इजरायल और हमास के बीच जंग में 48,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और घायलों की संख्या एक लाख से ऊपर है। गाजा पूरी तरह से तबाह चुका है और लोगों को मूलभूत चीजें तक नहीं मिल पा रही है। इजरायल और हमास के जंग 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल सैन्य कार्रवाई कर रहा है जो लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ को मिली नौकरी, बेटी मरियम ने सौंपा काम; PTI ने कसा तंज
फलस्तीनियों को लेकर इजरायली सेना ने सुना दिया नया फरमान, गाजा के लिए भी किया बड़ा ऐलान
[ad_2]
इजरायल के घातक हमलों से थर्रा गया गाजा, 3 दिन में 592 लोगों की मौत से मचा कोहराम – India TV Hindi


