in

इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, मारा गया हमलावर; 6 घायल – India TV Hindi Today World News

इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, मारा गया हमलावर; 6 घायल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर)

यरुशलम: इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में मंगलवार सुबह एक जांच चौकी पर हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोग घायल हो गए। इजरायली सेना की ओर से यह जानकारी दी गई है। इजरायली सेना ने बताया कि एक हमलावर ने उत्तरी वेस्ट बैंक में स्थित तयासिर गांव में एक जांच चौकी पर तैनात सैनिकों पर गोलीबारी की। सेना ने बताया कि मुठभेड़ में सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें हमलावर मारा गया। 

किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

इजरायली सेना ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए कुल छह लोगों को भर्ती कराया गया है। इजरायली मीडिया की खबर के मुताबिक, घायलों में सैनिक शामिल हैं और उनमें से कम से कम दो गंभीर रूप से घायल हैं। हमास और छोटे इस्लामी जिहाद आतंकवादी समूह ने हमले की प्रशंसा की है लेकिन किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। 

वेस्ट बैंक में मारे गए 2 फलस्तीनी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में वेस्ट बैंक में इजरायली सेनी की गोलीबारी में दो फलस्तीनी मारे गए थे। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी थी। मंत्रालय के मुताबिक तुलकरम में हुई फायरिंग में 23 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी और जेनिन में हुए एक अन्य हमले में 25 साल का एक शख्स मारा गया था। 

हमास ने किया था आतंकी हमला

हमास की ओर से इजरायल पर सात अक्टूबर, 2023 को हमला किया गया था। इस आतंकी हमले के बाद से ही वेस्ट बैंक में हिंसा में वृद्धि देखी गई है। फलस्तीनी मंत्रालय का कहना है कि वेस्ट बैंक में इजरायल और हमास के बीच जंग में 800 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। पश्चिम एशिया में 1967 के युद्ध में इजरायल ने वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था। 

यह भी पढ़ें:

‘गाजा में शांति की गारंटी नहीं’, इस चेतावनी के बीच ट्रंप और नेतन्याहू करेंगे अहम बैठक

यूक्रेन की मदद के बदले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रख दी शर्त, कर डाली बड़ी मांग

Latest World News



[ad_2]
इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, मारा गया हमलावर; 6 घायल – India TV Hindi

उम्र घटाने का दावा करने वाला अरबपति पॉडकास्ट छोड़कर भागा:  कहा- भारत की हवा बेहद खराब, 10 मिनट में ही हालत खराब हुई Today World News

उम्र घटाने का दावा करने वाला अरबपति पॉडकास्ट छोड़कर भागा: कहा- भारत की हवा बेहद खराब, 10 मिनट में ही हालत खराब हुई Today World News

दिमुथ करुणारत्ने 100वें टेस्ट के बाद रिटायर होंगे:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में आखिरी मैच; श्रीलंकन ओपनर के नाम 8000+ रन Today Sports News

दिमुथ करुणारत्ने 100वें टेस्ट के बाद रिटायर होंगे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में आखिरी मैच; श्रीलंकन ओपनर के नाम 8000+ रन Today Sports News