[ad_1]
Israel Navy
दमिश्क: सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने कहा कि इजरायल ने सीरिया में भारी हवाई हमले किए हैं और उसके सैनिक देश में और अंदर घुस गए हैं। इजरायली रक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि उनकी सेना ने सीरिया की नौसेना को नष्ट कर दिया है। इस बीच इजरायल ने सीरिया के अंदर ‘बफर जोन’ में घुसने की बात स्वीकार की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसके सैनिक उस क्षेत्र से आगे गए हैं या नहीं, जिसे 50 साल से भी पहले स्थापित किया गया था।
इजरायल ने इस बात से किया इनकार
फिलहाल, इजरायल ने इस बात से इनकार किया है कि वह सीरिया की राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहा है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश दक्षिणी सीरिया में एक विसैन्यीकृत क्षेत्र स्थापित करना चाहता है। काट्ज ने हाइफा में नौसेना अड्डे पर कहा कि सेना ‘‘सीरिया में आतंकवाद को जड़ें जमाने से रोकने के लिए दक्षिणी सीरिया में हथियारों और आतंकवादी खतरों से मुक्त रक्षा क्षेत्र बनाएगी, जिसमें इजरायल की कोई स्थायी उपस्थिति नहीं होगी।’’
Israel Army
बफर जोन में हैं इजरायल के सैनिक
इजरायल ने यह भी कहा कि वह संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और भारी हथियारों पर हमला कर रहा है ताकि उन्हें आतंकियों के हाथों में पड़ने से रोका जा सके। इस बीच ब्रिटेन से संचालित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा है कि असद को अपदस्थ करने के बाद से इजरायल ने सीरिया में 300 से अधिक हवाई हमले किए हैं। ऑब्जर्वेटरी और बेरूत स्थित मायादीन टीवी, जिसके सीरिया में रिपोर्टर हैं, ने कहा कि इजरायली सैनिक लेबनान के साथ सीमा के सीरियाई हिस्से में आगे बढ़ रहे हैं। इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादाव शोशानी ने कहा कि उनके सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए बफर जोन में ही रुके हुए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ रहे तनाव पर अमेरिका ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा
दक्षिण कोरिया मार्शल लॉ केस: पूर्व रक्षा मंत्री ने की खुदकुशी की कोशिश, हिरासत में दो पुलिस अधिकारी
[ad_2]
इजरायल के एक्शन से सकते में दुनिया, हवाई हमलों के बाद सीरिया की नौसेना को किया ध्वस्त – India TV Hindi