in

इजरायल के इस कदम से गाजा में मचा कोहराम, भयावह हैं हालात – India TV Hindi Today World News

इजरायल के इस कदम से गाजा में मचा कोहराम, भयावह हैं हालात – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
इजरायल और हमास के बीच जंग में तबाह हुआ गाजा

यरुशलम: इजरायल के हमलों के बाद गाजा में हालात भयावह हैं इस बीच इजरायल ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। इजरायल का कहना है कि वह गाजा को बिजली की आपूर्ति बंद कर रहा है। गाजा में बिजली की आपूर्ति बंद होने से हालात और भी खराब हो जाएंगे। इजरायल ने यह ऐलान ऐसे समय किया है जब एक सप्ताह पहले ही उसने 20 लाख से अधिक लोगों को गाजा में सभी प्रकार की वस्तुओं की आपूर्ति बंद कर दी थी। 

क्या बोले इजरायल के ऊर्जा मंत्री?

इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने बताया कि उन्होंने इजरायल इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन को इलाके की बिजली सप्लाई रोकने का आदेश दिया है। कोहेन ने कहा कि मैंने गाजा पट्टी के लिए बिजली की सप्लाई तुरंत बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हम अपने पास मौजूद हर रास्ते का इस्तेमाल करेंगे ताकि बंधकों की रिहाई हो और गाजा से हमास का खात्मा सुनिश्चित किया जा सके।

तबाह हो चुका है गाजा

इजरायल के इस कदम को हमास पर दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम का पहला चरण पिछले सप्ताह समाप्त हो गया था। हमास ने युद्ध विराम के अधिक कठिन दूसरे चरण पर वार्ता शुरू करने पर जोर दिया है। युद्ध के कारण गाजा काफी हद तक तबाह हो चुका है और वहां बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर और सौर पैनलों का उपयोग किया जाता है। 

इजरायल और हमास के बीच जंग में तबाह हुआ गाजा

Image Source : AP

इजरायल और हमास के बीच जंग में तबाह हुआ गाजा

गाज को लेकर क्या है मिस्र का प्लान

इस बीच यहां यह भी बता दें कि,  गाजा से लोगों को हटाकर उसके विकास संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के उलट मिस्र गाजा पट्टी से फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना गाजा के पुनर्निर्माण की योजना बना रहा है। मिस्र के प्रस्ताव में गाजा के भीतर सुरक्षित क्षेत्र स्थापित करने की बात कही गई है जहां फलस्तीनी शुरुआत में रह सकते हैं, जबकि मिस्र और अंतरराष्ट्रीय निर्माण कंपनियां गाजा पट्टी से मलबे और अन्य ढांचों को हटाएंगी और फिर वहां निर्माण करेंगी। (एपी)

यह भी पढें:

गजब की रणनीति! जानें कैसे रूस ने कुर्स्क में पीछे से यूक्रेनी सैनिकों पर किया हमला

कराची में अफगानी नागरिकों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, अफगान बस्ती में पसरा मातम

#

Latest World News



[ad_2]
इजरायल के इस कदम से गाजा में मचा कोहराम, भयावह हैं हालात – India TV Hindi

#
What to know ahead of talks between U.S., Ukraine in Saudi Arabia Today World News

What to know ahead of talks between U.S., Ukraine in Saudi Arabia Today World News

Hisar News: जीएसटी लागू होने के सात साल बाद भी खटक रहे पुराने मामले  Latest Haryana News

Hisar News: जीएसटी लागू होने के सात साल बाद भी खटक रहे पुराने मामले Latest Haryana News