[ad_1]
यरुशलम: एक तरफ जहां इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम जारी है तो वहीं दूसरी ओर इजरायली सेना एक्टिव मोड में है। कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर मंगलवार रात और बुधवार को इजरायली गोलीबारी में दो फलस्तीनी मारे गए हैं। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक तुलकरम में हुई फायरिंग में 23 साल के व्यक्ति की मौत हो गई और जेनिन में हुए एक अन्य हमले में 25 साल का एक शख्स मारा गया।
इजरायल की सेना ने नहीं दिया बयान
फलस्तीनी मंत्रालय अपनी रिपोर्ट में यह नहीं बताता है कि हताहतों में कितने आम नागरिक और कितने लड़ाके हैं। इस संबंध में इजरायल की सेना ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। इजरायल ने इससे पहले हाल ही में वेस्ट बैंक में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।
इजरायली सेना ने आतंकियों को किया था ढेर
इजरायली सेना ने इस कार्रवाई को लेकर कहा था कि वेस्ट बैंक के बुरकिन गांव में एक इमारत में सैनिकों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए। आतंकियों ने वेस्ट बैंक में इजरायलियों को ले जा रही बस पर हमला किया था जिसमें तीन लोग मारे गए थे और छह अन्य घायल हुए थे। इजरायल की सेना ने इसी आतंकी हमले का बदला लिया था।
इजरायल की आर्मी
हमास ने किया था आतंकी हमला
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हमास की ओर से इजरायल पर सात अक्टूबर, 2023 को हमला किया गया था। इस आतंकी हमले के बाद से ही वेस्ट बैंक में हिंसा में वृद्धि देखी गई है। फलस्तीनी मंत्रालय का कहना है कि वेस्ट बैंक इजरायल और हमास के बीच जंग में 800 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। पश्चिम एशिया में 1967 के युद्ध में इजरायल ने वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था। (एपी)
यह भी पढ़ें:
ब्रिटेन को खालिस्तानियों और हिंदू राष्ट्रवादियों से खतरा, लीक हुई रिपोर्ट से हुआ खुलासा
[ad_2]
इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में किया घातक एक्शन, ताबड़तोड़ गोलीबारी से मच गई दहशत – India TV Hindi