in

इजरायली सेना ने गाजा को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, बताया अपना प्लान – India TV Hindi Today World News

इजरायली सेना ने गाजा को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, बताया अपना प्लान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
इजरायल की सेना

Israel Hamas War: इजरायल की ओर से गाजा में लगातार भीषण सैन्य कार्रवाई की जा रही है। इस बीच इजरायल की सेना यह भी बता दिया है कि उसका मकसद क्या है और वो कर क्या रही है। इजरायली सेना ने  कहा है कि वह दक्षिणी गाजा पट्टी में एक नई विभाजन रेखा मोराग कॉरिडोर का विस्तार कर रही है। सेना ने कहा है कि गाजा का एक तिहाई हिस्सा अब उसके सैन्य नियंत्रण में है।

ध्वस्त नजर आ रहा है गाजा

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि, इजरायली सेना की ओर से एक इन्फोग्राफिक वीडियो में दिखाया गया है कि ‘मोराग कॉरिडोर’ राफा और खान यूनिस के बीच के क्षेत्र से होकर गुजरता है। यह कॉरिडोर राफा को खान यूनिस और मध्य गाजा से अलग करता है। वीडियो में दक्षिणी गाजा का सबसे बड़ा शहर खान यूनिस लगभग पूरी तरह से ध्वस्त दिखाई दे रहा था। 

इजरायली सेना ने क्या कहा

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने अपने ऑपरेशन के तहत गाजा में कई प्रमुख क्षेत्रों और मार्गों पर पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लिया है। मोराग कॉरिडोर के अलावा, इजरायल ने जंग के दौरान नेटजारिम कॉरिडोर भी स्थापित किया है, जो मध्य गाजा में एक सैन्य बफर जोन है। इस कॉरिडोर का मकसद गाजा शहर और उत्तरी गाजा को बाकी हिस्सों से अलग करना है।

इजरायन ने शुरू किए घातक अटैक

बता दें कि, इजरायल ने 2 मार्च से गाजा में सभी मानवीय सहायता के प्रवेश को रोक दिया था। इसके बाद 18 मार्च को उसने हमास के साथ दो महीने का युद्ध विराम समाप्त कर दिया और गाजा में घातक हवाई और जमीनी हमले फिर से शुरू कर दिए थे। सेना ने कहा कि 18 मार्च से उसने लगभग 350 लड़ाकू जेट और अन्य विमानों का उपयोग करके गाजा में लगभग 1,200 लक्ष्यों पर हवाई हमले किए हैं।

लगातार हो रही है लोगों की मौत

इस बीच गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि नए सिरे से शुरू किए गए इजरायली हमलों में अब तक 1,652 फलिस्तीनी मारे गए हैं और 4,391 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 में जंग शुरू होने के बाद से गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,025 हो गई है जबकि 116,432 लोग घायल हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:

कांगो में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव; कम से कम 50 लोगों की मौत सैकड़ों लापता

औरंगजेब की कब्र का विवाद पहुंचा UN, मुगल बादशाह के वंशज ने पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

Latest World News



[ad_2]
इजरायली सेना ने गाजा को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, बताया अपना प्लान – India TV Hindi

#
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, जानें 17 अप्रैल को आपके शहर के नए रेट्स Business News & Hub

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, जानें 17 अप्रैल को आपके शहर के नए रेट्स Business News & Hub

Who is Kilmar Abrego Garcia, the man ICE mistakenly deported to an El Salvador prison? Today World News

Who is Kilmar Abrego Garcia, the man ICE mistakenly deported to an El Salvador prison? Today World News