[ad_1]
युद्ध विराम से पहले मंगलवार को भी लेबनान पर इजरायली हवाई हमले जारी रहे।
लेबनान में सीजफायर के अगले दिन ही इजराइल और हिजबुल्लाह एक दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं। हिज्जबुलाह सांसद हसन फदलल्लाह ने कहा- इजराइल बॉर्डर से सटे गांवों में लौटने वालों पर हमला कर रहा है। इजरायली टैंकों ने गुरुवार को बॉर्डर के पास वाले इलाकों पर हमला किया।
रॉयटर्स के मुताबिक, हिज्जबुल्लाह की सेंट्रल लीडरशिप ने बयान जारी कर फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में इजराइली दुश्मन का विरोध जारी रखने का वादा किया। बयान में कहा गया- हमारी उंगलियां ट्रिगर पर रखी हुई हैं और हम लेबनान की सीमा के पार भी इजराइली सेना की वापसी पर नजर रखेंगे।
हिज्जबुल्लाह के बयान में कहीं भी सीजफायर समझौते का सीधा जिक्र नहीं किया गया। वहीं, इजराइल का कहना है कि गाड़ियों पर सवार कुछ संदिग्ध लोग लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में पहुंचे थे।
लेबनान के दक्षिणी शहर नबातिह में कई इलाके युद्ध की वजह से पूरी तरह तबाह हो चुके हैं।
फ्रांस और अमेरिका की मध्यस्थता से सीजफायर
हाल ही में अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से इजराइल और हिजबुल्लाह सीजफायर के लिए सहमत हुए थे। जिसके बाद इजराइल की वॉर कैबिनेट ने लेबनान में 60 दिन के लिए सीजफायर डील को मंजूरी दी थी।
सीजफायर शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद उत्तरी लेबनान से लोग दक्षिणी लेबनान में लौटने लगे। 23 सितंबर को इजराइल के घातक मिसाइल हमले के बाद हजारों परिवार घर छोड़कर अन्य जगहों पर शरण लेने चले गए थे।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, बुधवार सुबह बेरूत में सैकड़ों लोग बाइक और गाड़ियों से सिडोन, गाजियेह और टायर शहर की तरफ लौटते दिखे। लोग हिजबुल्लाह के झंडे और मारे गए नेता नसरल्लाह की तस्वीरें साथ लेकर शहर लौट रहे थे।
हमास भी सीजफायर के लिए तैयार
हिजबुल्लाह के बाद हमास भी सीजफायर को तैयार है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हमने मिस्र, कतर और तुर्की के मध्यस्थों को सूचित कर दिया है कि हम युद्ध विराम समझौते और कैदियों की अदला-बदली के लिए के लिए तैयार है।
——————————————————————————————-
इजराइल हमास जंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
हिजबुल्लाह के बाद हमास भी सीजफायर को तैयार: 1 हजार फिलिस्तीनियों के बदले, 100 इजराइली के बंधकों को रिहा करेगा
हमास-इजराइल के बीच सीजफायर की शर्तों पर सूत्रों का कहना है कि हमास करीब इजराइल के 100 बंधकों को रिहा करने के बदले 1 हजार फिलिस्तीनियों और हमास के लड़ाकों की रिहाई का दबाव बना रहा है। 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद हमास ने 254 इजराइलियों को बंधक बनाया था। पहले चरण की बातचीत के बाद 154 इजराइली बंधक को रिहा हो चुके हैं। लेकिन, 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं। यहां पढ़ें परी खबर…
[ad_2]
इजराइल हिजबुल्लाह का एक दूसरे पर सीजफायर तोड़ने का आरोप: हिज्जबुलाह बोला- हम दुश्मन का विरोध जारी रखेंगे, हमारी उंगलियां ट्रिगर पर