[ad_1]
इजराइल ने सोमवार, 23 सितंबर को पूरे लेबनान में 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं। इस हमले में अब तक 182 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 700 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
अलजजीरा के मुताबिक गाजा जंग शुरू होने के बाद लेबनान पर यह अब तक सबसे बड़ा हमला है। हमले के बाद लेबनान में दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोग सुरक्षित जगहों पर जाते देखे गए। इस वजह से कई शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति है।
हमले के बाद IDF ने कहा है कि वे जल्द ही लेबनान के बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला करेंगे। उन्होंने घाटी में रह रहे आम लोगों को 2 घंटे के भीतर इलाका खाली करने को कहा है।
इजराइल का यह लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला है। इस दौरान लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं गई, जिनमें अब तक 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

मैप में इजराइल-लेबनान की लोकेशन देखें…

इजराइल ने पहले मैसेज भेजा, फिर हमले किए इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकाने के करीब रहने वाले लोगों को तुरंत अपने घरों को छोड़ने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।
प्रवक्ता हगारी ने वीडियो में कहा था-
हम लेबनान के नागरिकों को सलाह देते हैं कि वे अपनी हिफाजत के लिए खतरे वाले इलाके से तुरंत दूर चले जाएं। इजराइली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ और घातक हमले करने जा रही है।

हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने घरों और इमारतों में हथियार जमा कर रखे हैं। आप ऐसी इमारत में हैं जहां हथियार हैं तो जल्द से जल्द उसको छोड़कर निकल जाएं। उन्होंने कहा कि इस मैसेज को लेबनान के सभी नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा जा रहा है।
23 सितंबर: लेबनान पर इजराइली हमले के फुटेज…





रेडियो स्टेशन हैक किया, घर छोड़कर जाने को कहा CNN के मुताबिक एक लेबनानी रेडियो स्टेशन को हैक कर लिया गया था। इसके बाद साउथ लेबनान से लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने कहा। रेडियो स्टेशन वॉयस ऑफ लेबनान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
इजराइल रिहायशी इलाकों को क्यों निशाना बना रहा टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह ने लोगों के अपार्टमेंट्स में मिसाइल लॉन्चर छुपा रखे हैं। वहीं से वे इजराइल पर हमले करते हैं। इजराइल इन इमारतों को नष्ट करना चाहता है। इसलिए इजराइल ने यहां रहने वाले आम लोगों को घर छोड़कर चले जाने को कहा है।

लेबनान पर हमले के बाद सुरक्षित जगहों पर जाते लोग।

लेबनान के सिडोन शहर में लगा ट्रैफिक जाम। लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं।
ईरान ने इजराइली हमले को पागलपन कहा, धमकी भी दी लेबनान पर हमले के बाद ईरान ने इजराइल का ‘पागलपन’ बताया है। साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। हमास ने भी लेबनान पर इजराइली हमले की निंदा की है। हमास ने कहा कि ये एक वॉर क्राइम है।
इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के नाम संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा-
हम किसी खतरे का इंतजार नहीं कर रहे हैं, हम इसमें आगे हैं। हर जगह, हर इलाके में हम हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को खत्म कर रहे हैं, कमांडरों को खत्म कर रहे हैं, उनके रॉकेटों को खत्म कर रहे हैं। जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, हम उसे गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएंगे।

7 अक्टूबर के बाद से इजराइल लेबनान पर 8000 से ज्यादा हवाई हमले कर चुका है। पिछले 11 महीने में करीब 80 हजार लोग साउथ लेबनान छोड़क जा चुके हैं।
IRGC ने पेजर के इस्तेमाल पर रोक लगाई उधर, ईरान रिवोल्यशूनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने अपने सभी सदस्यों को किसी भी तरह के कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल न करने को कहा है। रॉयटर्स के मुताबिक IRGC अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच भी कर रही है ताकि किसी हमले से बचा जा सके।
रॉयटर्स को ये जानकारी दो ईरानी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने कहा कि IRGS जिन डिवाइसेस का इस्तेमाल करती है उसमें से ज्यादातर ईरान में ही बनाए गए हैं या फिर रूस और चीन से आयात किए गए हैं। 17 सितंबर को लेबनान में करीब 3000 पेजर ब्लास्ट किए गए थे। हिजबुल्लाह का आरोप था कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे। इसमें एक ईरानी राजदूत भी घायल हो गए थे।

IRGC के सभी जवानों के पास जितने भी कम्युनिकेशन डिवासस हैं, उन्हें जमा कर लिया गया है और उनकी जांच हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें…
लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल का रिनसन जोस:उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक, पिता बोले- कई दिनों से फोन नहीं किया

लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस (37 साल) का नाम सामने आया है। लेबनान में 17 सितंबर को 3000 पेजर्स में विस्फोट हुए थे। हिजबुल्लाह का आरोप है कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे। ऐसा कर इजराइल एक साथ 4000 लोगों को मारना चाहता था। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
इजराइल ने लेबनान पर 300 मिसाइल दागीं, 182 की मौत: हमले से पहले मैसेज भेजा- लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं; लगातार 4 दिन में 900 स्ट्राइक कीं
