in

इजराइल ने आयरलैंड में दूतावास बंद किया: विदेश मंत्री ने इजराइल विरोधी नीति का आरोप लगाया; आयरलैंड ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी Today World News

इजराइल ने आयरलैंड में दूतावास बंद किया:  विदेश मंत्री ने इजराइल विरोधी नीति का आरोप लगाया; आयरलैंड ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी Today World News

[ad_1]

तेल अवीव4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने रविवार को आयरलैंड में अपना दूतावास बंद करने की घोषणा की है। इजराइल के विदेश मंत्री गिडोन सार ने रविवार को आरलैंड पर दोहरी मानसिकता और इजराइल विरोधी नीति का आरोप लगाया। आयरलैंड के फिलिस्तीन को अलग राज्य की मान्यता देने के बाद इजराइल ने ये फैसला किया है।

इसके अलावा इजराइल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दायर नरसंहार के मामले का भी आयरलैंड ने समर्थन किया है। दक्षिण अफ्रीका ने गाजा जंग में फिलिस्तीनियों के नरसंहार का आरोप लगाते हुए इजराइल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

विदेश मंत्री सार ने आरोप लगाया कि आयरलैंड यहूदियों के विरोध में बढ़ते मामलों पर कार्रवाई करने में असफल रहा है।

तस्वीर आयरलैंड की राजधानी डबलिन में मौजूद इजराइली दूतावास की है।

तस्वीर आयरलैंड की राजधानी डबलिन में मौजूद इजराइली दूतावास की है।

इजराइल के फैसले पर आयरलैंड ने खेद जताया

आयरलैंड के प्रधानमंत्री साइमर हैरिस ने इजराइल के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे खेदजनक बताया। हैरिस ने इजराइस विरोधी आरोपों का भी खंडन किया है। हैरिस ने कहा कि आयरलैंड शांति, मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून का पक्षधर है।

हैरिस ने दो अलग राज्यों यानी इजराइल और फिलिस्तीन की स्थापना (टू स्टेट सॉल्यूशन) का समर्थन किया। दूसरी तरफ आयरलैंड के विदेश मंत्री माइकल मार्टिन ने दोनों देशों में राजनयिक संबंध बनाए रखेंगे। आयरलैंड इजराइल में अपना दूतावास बंद नहीं करेगा।

इजराइल के विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यायर लापिड ने सरकार के कदम की आलोचना की है। उन्होंने इजराइल विरोधी देशों में दूतावास बनाए रखने की सलाह दी।

हैरिस ने इसी साल अप्रैल में आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभाला है।

हैरिस ने इसी साल अप्रैल में आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभाला है।

गोलान हाइट्स में जनसंख्या बढ़ाने का फैसला

इजराइल ने गोलान हाइट्स में जनसंख्या को दोगुना करने का फैसला किया है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल को मजबूत करने के लिए गोलान को मजबूत करना है। हमें इसे अपने पास बनाए रखेंगे और नई बसावट करेंगे।

गोलान हाइट्स सीरिया का हिस्सा था, जिसे इजराइल ने 1967 में कब्जा लिया था। सीरिया ने इजराइल से इस क्षेत्र से हटने की मांग की है, लेकिन इजराइल ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है।

गोलान हाइट्स पर इजराइली कब्जे को 2019 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मान्यता दे दी थी। इससे पहले शनिवार को नेतन्याहू और ट्रम्प के बीच सीरिया को लेकर फोन पर बातचीत भी हुई।

——————————–

इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की फिराक में इजराइल:सीरिया का 85% एयर डिफेंस तबाह किया; लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकियों को निशाना बनाया

इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की फिराक में है। गुरुवार को इजराइली अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी एशिया में ईरान समर्थित विद्रोही गुटों के कमजोर पड़ने के बाद उसके परमाणु ठिकानों पर हमले के लिए ये सही समय है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इजराइल ने आयरलैंड में दूतावास बंद किया: विदेश मंत्री ने इजराइल विरोधी नीति का आरोप लगाया; आयरलैंड ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी

Best Laptop under 20K: आपके सारे जरूरी काम निपटा देंगे कम बजट में आने वाले ये लैपटॉप Today Tech News

Best Laptop under 20K: आपके सारे जरूरी काम निपटा देंगे कम बजट में आने वाले ये लैपटॉप Today Tech News

Trump hosts Apple CEO at Mar-a-Lago as big tech continues outreach to president-elect Today World News

Trump hosts Apple CEO at Mar-a-Lago as big tech continues outreach to president-elect Today World News