in

इजराइल का लेबनान में UN पोस्ट पर दूसरा हमला: यहां 600 भारतीय सैनिक तैनात; ईरान बोला- अरब देशों ने नेतन्याहू की मदद की तो नतीजा भुगतेंगे Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • Israel Lebanon Conflict Update | Israeli Forces Again Target UN Peacekeepers In Southern Lebanon

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइल ने 48 घंटे में दूसरी बार UN पीस मिशन के पोस्ट पर हमला किया है। इसमें कुल 4 सैनिक घायल हुए हैं। - Dainik Bhaskar

इजराइल ने 48 घंटे में दूसरी बार UN पीस मिशन के पोस्ट पर हमला किया है। इसमें कुल 4 सैनिक घायल हुए हैं।

इजराइल ने 48 घंटे में दूसरी बार लेबनान में UN पीसकीपिंग फोर्स (UNIFIL) पर हमला किया है। अलजजीरा के मुताबिक, शुक्रवार को UNIFIL ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इजराइल ने नाकोरा शहर में उनके हेडक्वार्टर पर धमाके किए। इस दौरान 2 पीसकीपर्स घायल हो गए। ये दोनों श्रीलंका के नागरिक हैं।

इजराइल ने कहा कि सेना को इलाके में खतरे की जानकारी मिली थी, जिस वजह से उन्होंने हमला किया। अटैक से पहले UN कर्मचारियों को वॉर्निंग दी गई थी। पूरे मामले की जांच की जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वे इजराइल से अपील करते हैं कि वह हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई के बीच UN पीसकीपर्स पर हमला करना बंद करे।

इजराइल ने शुक्रवार को लेबनान में UN पीस मिशन के हेडक्वार्टर पर हमला किया।

इजराइल ने शुक्रवार को लेबनान में UN पीस मिशन के हेडक्वार्टर पर हमला किया।

भारत ने UN पीसकीपर्स पर हमले पर चिंता जताई थी इजराइल ने गुरुवार को भी UN की पीसकीपिंग फोर्स के पोस्ट पर हमला किया था। इसमें इंडोनेशिया से आए 2 पीसकीपर्स घायल हो गए थे। UN के पीसकीपिंग मिशन के लिए इजराइल-लेबनान बॉर्डर पर ब्लू लाइन बनाई गई है। यहां भारत के भी 600 सैनिक तैनात हैं।

गुरुवार को हुए हमलों पर भारत ने भी चिंता जाहिर की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वे ब्लू लाइन पर बिगड़ते सुरक्षा हालातों को मॉनिटर कर रहे हैं। पीसकीपिंग फोर्स की पोस्ट की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।

ईरान बोला- हम पर हमले के लिए अरब देशों ने एयरस्पेस खोला तो परिणाम भुगतना होगा इधर, ईरान ने अरब देशों और मिडिल ईस्ट में अमेरिका के सहयोगियों के लिए चेतावनी जारी की है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, ईरान ने डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए धमकी दी है कि अगर किसी भी देश ने इजराइल को उस पर हमला करने में मदद की या अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने दिया, तो उसे खामियाजा भुगतना होगा।

दरअसल ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर 180 मिसाइलों से हमला कर दिया था। इसके बाद से इजराइल पलटवार की तैयारी कर रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि इजराइल ईरान के तेल भंडारों या परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है। हालांकि, इजराइल ने अब तक हमले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

अमेरिका ने इजराइल पर ईरानी मिसाइल हमले के जवाब में ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल सेक्टर के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। अमेरिका ने इजराइल की ‘घोस्ट फ्लीट’ पर भी पाबंदियां लगा दी हैं, जो उसके तेल को दुनिया भर में खरीददारों तक पहुंचाती है।

योम किप्पुर के मौके पर इजराइल में सभी दुकानें और ऑफिस बंद हैं।

योम किप्पुर के मौके पर इजराइल में सभी दुकानें और ऑफिस बंद हैं।

लेबनान ने योम किप्पुर शुरू होने के बाद इजराइल पर 120 रॉकेट दागे।

लेबनान ने योम किप्पुर शुरू होने के बाद इजराइल पर 120 रॉकेट दागे।

इजराइल में योम किप्पुर त्योहार पर हाई-अलर्ट इजराइल में आज (12 ) योम किप्पुर का त्योहार मनाया जा रहा है। यह यहूदियों के लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक होता है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर से ही इजराइल को बंद कर दिया गया था। पूरे देश को हाई-अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा जगह-जगह खास अलर्ट सिस्टम भी लगाए हैं, जिससे हमले की स्थिति लोगों को तुरंत जानकारी दी जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्योहार शुरू होने के शुरुआती कुछ घंटों में इजराइल पर लेबनान से 120 रॉकेट दागे गए, जिनमें से ज्यादातर को इजराइली डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया। 1973 के बाद यह पहली बार है जब योम किप्पुर के दौरान इजराइल जंग लड़ रहा है।

दरअसल, 1973 में योम किप्पुर के दिन 6 अक्टूबर को मिस्र और सीरिया के नेतृत्व में अरब देशों ने इजराइल पर हमला कर दिया। मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद अनवर सादात और सीरियाई राष्ट्रपति हफीज अल असद उस जमीन को वापस पाना चाहते थे, जिसे इजराइल ने 1967 के सिक्स डे वॉर में कब्जा कर लिया था।

इस जंग में रूस, सीरिया और मिस्र की मदद कर रहा था। ऐसे में अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया और उसे हथियारों से भी मदद पहुंचाई। अमेरिका की इस मदद से इजराइल इस जंग में बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था।

—————————————

इजराइल-लेबनान जंग से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

ईरान पर पलटवार की तैयारी में इजराइल:नेतन्याहू ने 30 मिनट की बाइडेन से बात; रक्षा मंत्री बोले- ऐसा हमला होगा ईरान समझ नहीं पाएगा

इजराइल 1 अक्टूबर को हुए ईरानी हमले के पलटवार की तैयारी कर रहा है। ईरान पर किस तरह का हमला हो, ये तय करने के लिए नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग की। इससे पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बातचीत की थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इजराइल का लेबनान में UN पोस्ट पर दूसरा हमला: यहां 600 भारतीय सैनिक तैनात; ईरान बोला- अरब देशों ने नेतन्याहू की मदद की तो नतीजा भुगतेंगे

U.S. expands sanctions on Iran in response to its ballistic attack on Israel Today World News

China’s Finance Minister Lan says there is room for more economic stimulus; but offers no plan Today World News