in

इजराइल का दोबारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला: 78 की मौत; ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं; नेतन्याहू सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट Today World News

इजराइल का दोबारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला:  78 की मौत; ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं; नेतन्याहू सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट Today World News

[ad_1]

तेहरान/तेल अवीवकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान की राजधानी तेहरान में एयरडिफेंस सिस्टम ने कई इजराइली ड्रोन्स को मार गिराया।

इजराइल ने लगातार दूसरे दिन ईरान में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इजराइल ने राजधानी तेहरान में शनिवार देर रात दोबारा ईरान के परमाणु ठिकानों को फाइटर जेट्स से निशाना बनाया।

इजराइली हमले में 78 लोग मारे गए हैं और 350 से ज्यादा लोग घायल है। राजधानी तेहरान में कई जगह धमाके सुने गए हैं। जवाब में ईरान ने 100 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागी हैं।

इजराइल ने अपना एंटी डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। सभी बड़े इजराइली शहरों में सायरन गूंज रहे हैं। इजराइली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया है।

इजराइल ने एक दिन पहले शुक्रवार सुबह 5:50 बजे ईरानी परमाणु ठिकानों और मिलिट्री स्टेशंस को निशाना बनाया था। इस हमले में 6 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा कमांडर्स की मौत हो गई। ईरान ने शुक्रवार दोपहर 100 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया है कि उन्होंने सभी ड्रोन मार गिराए।

इस बीच इजराइली पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर मिडिल ईस्ट के हालात की जानकारी दी। नेतन्याहू जल्द ट्रम्प और पुतिन से बात करेंगे।

लाइव अपडेट्स

अभी

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू को सीक्रेट जगह शिफ्ट किया गया

इजराइली मीडिया के मुताबिक, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान पर हमलों के बाद एक सीक्रेट जगह ले जाया गया है। नेतन्याहू के प्लेन की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उन्होंने दो लड़ाकू विमान एस्कॉर्ट करके किसी सीक्रेट जगह ले जाते हुए नजर आए।

इजराइल के चैनल 12 ने बाद में बताया कि यह विमान ग्रीस की राजधानी एथेंस में उतरा।

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरानी सुप्रीम लीडर बोले- इजराइल को सजा मिलेगी

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा है कि ईरानी सेना जायोनिस्ट शासन (इजराइल सरकार) को सबक सिखाएंगी। उन्होंने कहा कि इजराइल इस अपराध की सजा से बच नहीं पाएगा। खामेनेई ने ईरानी जनता को भरोसा दिलाया कि इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इजराइल का दोबारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला: 78 की मौत; ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं; नेतन्याहू सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट

BCCI को बड़ा झटका, अगले 6 सालों तक WTC Final नहीं करा पाएगा भारत? जानें क्या है बड़ी वजह Today Sports News

BCCI को बड़ा झटका, अगले 6 सालों तक WTC Final नहीं करा पाएगा भारत? जानें क्या है बड़ी वजह Today Sports News

The endgame of a 2,611-year-old Jewish-Persian enmity Today World News

The endgame of a 2,611-year-old Jewish-Persian enmity Today World News