[ad_1]
तेल अवीव8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी।
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जेई हलेवी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने 7 अक्टूबर को 2003 को इजराइल पर हुए हमास हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया।
हलेवी के साथ IDF दक्षिणी कमान के चीफ मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने भी इस्तीफा दिया है। हलेवी कहा, ‘यह फैसला बहुत पहले लिया गया था। अब, जब IDF युद्ध के सभी क्षेत्रों में हावी है और बंधक वापसी के एक और समझौते पर काम चल रहा है, तो समय आ गया है।’
हलेवी ने प्रधानमंत्री को इस्तीफे की चिट्ठी भेजी है, जिसमें लिखा है कि वे 6 मार्च को IDF छोड़ देंगे। वहीं, फिंकेलमैन ने इस्तीफे की तारीख नहीं बताई है। दोनों अधिकारियों ने गाजा में शुरू हुए सीजफायर के प्रभावी होने के 2 दिन बाद इस्तीफा दिया है।
हर्जेई हलेवी के साथ IDF दक्षिणी कमान के चीफ मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ।
हमास हमले की जिम्मेदारी लेने वाले सबसे सीनियर अधिकारी हलेवी ने चिट्ठी में लिखा- 7 अक्टूबर की सुबह मेरी कमान के तहत सेना इजराइल के नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही। इजराइल ने इसकी भारी कीमत चुकाई। इस भयानक विफलता के लिए मेरी जिम्मेदारी हर दिन, हर घंटे मेरे साथ रहती है। मेरे जीवन के बाकी हिस्सों में भी मेरे साथ रहेगी।
उन्होंने कहा कि वे अपने वादे के मुताबिक इस्तीफा दे रहे हैं। हलेवी ने अपनी और IDF की सफलता का भी जिक्र किया है, जिसमें लेबनान में हिजबुल्लाह, सीरिया में असद सरकार और हमास को सीजफायर डील के लिए मजबूर करना शामिल है।
CNN के मुताबिक इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने हमास के के हमले को रोकने में विफलता की जांच पूरी करने के लिए हलेवी को 30 जनवरी तक की समय सीमा दी थी। सुरक्षा चूक के कारण इस्तीफा देने वाले वो सबसे सीनियर इजराइली अधिकारी हैं।
विपक्षी पार्टी ने PM नेतन्याहू से इस्तीफा मांगा हर्जेई हलेवी ने जनवरी 2023 में तीन साल का कार्यकाल शुरू किया था। गाजा में जंग शुरू होने के बाद से ही हलेवी ने कई मौकों पर 7 अक्टूबर को हुए हमले को न रोक पाने की जिम्मेदारी ली है।
हलेवी के इस्तीफे के बाद इजराइल के विपक्षी नेता यायर लैपिड ने पीएम नेतन्याहू से इस्तीफा मांगा है। लैपिड ने कहा कि वह सैन्य प्रमुख हर्जेई हलेवी के पद छोड़ने के लिए उन्हें सलाम करते हैं लेकिन अब पीएम और उनकी सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेने और इस्तीफा देने का वक्त आ चुका है।
इजराइल-हमास के बीच बीते 15 महीनों से जारी जंग रविवार, 19 जनवरी को थम गई है। इजराइल ने सीजफायर के पहले दिन 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। इससे पहले हमास ने भी इजराइल की 3 महिला बंधकों को रिहा किया था।
इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया, हमास की कैद से 3 इजराइली बंधक आजाद
इन बंधकों के नाम रोमी गोनेन, एमिली दामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों बंधकों को रेड क्रॉस की मदद से इजराइल वापस लाया गया।
हमास की कैद रिहा होने वाली रोमी गोनेन सबसे ऊपर, एमिली दामारी (नीचे बाएं) और डोरोन स्टीनब्रेचर (नीचे दाएं)
इजराइल करीब 700 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा सीजफायर डील 3 फेज में पूरी होगी। पहले फेज में हमास इजराइल से किडनैप किए गए 33 बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही इजराइली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी। इजराइल के न्याय मंत्रालय ने भी 95 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पहले फेज में रिहा किया जाएगा। इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं।
इजराइल 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनके नाम की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल कई लोग हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जिनमें हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्य भी शामिल हैं।
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मार डाला था और 251 को बंधक बना लिया था। इसके कुछ घंटे बाद इजराइली सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया था।
तीन फेज में पूरी होगी सीजफायर डील
15 जनवरी को जो बाइडेन ने कहा कि यह डील 19 जनवरी, यानी रविवार से तीन फेज में शुरू होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।
पहला फेज:
- 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।
दूसरा फेजः
- अगर पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा।
- इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।
तीसरा फेजः
- इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।
[ad_2]
इजराइली सेना के चीफ ने इस्तीफा दिया: हमास के हमले को न रोक पाने की जिम्मेदारी ली, 6 मार्च को पद छोड़ेंगे हर्जेई हलेवी