in

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे: यमन के एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक में टेड्रोस के प्लेन का एक क्रू घायल, एयरपोर्ट पर 2 की मौत Today World News

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे:  यमन के एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक में टेड्रोस के प्लेन का एक क्रू घायल, एयरपोर्ट पर 2 की मौत Today World News

[ad_1]

सना/तेल अवीव4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए इजराइली हमले में WHO चीफ ट्रेड्रोस एडेहोनम बाल-बाल बचे। टेड्रोस थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट से रवाना होने वाले थे, तभी इजराइल की तरफ से ये हमला हुआ। हमले में विमान का एक क्रू घायल हुआ है। इसके अलावा अन्य दो लोगों की मौत हो गई है।

ट्रेड्रोस ने X पर पोस्ट कर इस हमले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि जब हम प्लेन में सवार होने वाले थे, उसके 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर बमबारी हुई। हमले में रनवे को नुकसान पहुंचा है। ट्रेडोस और उनके साथियों को रनवे की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा।

उन्होंने हमले में मारे लोगों के प्रति दुख भी जताया। ट्रेडोस और उनकी टीम संयुक्त राष्ट्र की टीम के स्टाफ की रिहाई को लेकर बातचीत करने यमन पहुंची थी।

इजराइली हमले के बाद सना एयरपोर्ट का हाल।

इजराइली हमले के बाद सना एयरपोर्ट का हाल।

UN चीफ ने इजराइली हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने सना एयरपोर्ट पर इजराइली हमले की निंदा की है। उन्होंने इजराइल से अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने के लिए कहा। गुटेरस ने कहा कि आम नागरिकों और मददगारों को निशाना न बनाया जाए।

गुटेरस ने सना एयरपोर्ट, लाल सागर में मौजूद पोर्ट और बिजली घरों पर इजराइली हो रहे इजराइली हमलों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इजराइल और हूती विद्रोहियों से सैन्य कार्रवाई बंद करने और संयम बरतने के लिए कहा।

इजराइली हमलों में 6 की मौत

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए गुरुवार एयरस्ट्राइक की थी। IDF ने दावा किया कि उसने इस एयरस्ट्राइक में हूतियों के सैन्य ठिकानों को टारगेट किया है।

इसमें सना इंटरनेशल एयरपोर्ट, हेजयाज और रस कानेतीब के पावर स्टेशन और अल हुदैदा, सलीफ और रस कानेतीब बंदरगाह शामिल हैं। इन हमलों में 6 लोगों की मौत हुई है।

————————————-

इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

इजराइल बोला- हमास चीफ हानियेह को हमने मारा:हत्या के बाद पहली बार स्वीकार किया; जुलाई में ईरान में मारा गया था हानियेह

इजराइल ने पहली बार स्वीकार किया है कि हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या उसी ने की थी। सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने एक बयान के दौरान इसकी पुष्टि की। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे: यमन के एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक में टेड्रोस के प्लेन का एक क्रू घायल, एयरपोर्ट पर 2 की मौत

WHO chief narrowly escapes from Israel’s strikes in Yemen Today World News

WHO chief narrowly escapes from Israel’s strikes in Yemen Today World News

‘भारत-अमेरिका को पास लाने के लिए मनमोहन सिंह को याद किया जाएगा’: अमेरिका – India TV Hindi Today World News

‘भारत-अमेरिका को पास लाने के लिए मनमोहन सिंह को याद किया जाएगा’: अमेरिका – India TV Hindi Today World News