[ad_1]
West Bank Jordan border crossing
एलेन्बी क्रॉसिंग: वेस्ट बैंक और जॉर्डन के बीच सीमा क्रॉसिंग पर गोलीबारी में तीन इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। इजराइली अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। इजराइल की सेना ने कहा कि बंदूकधारी रविवार को एक ट्रक में जॉर्डन की ओर से एलेन्बी क्रॉसिंग पहुंचा और उसने इजराइली सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इजराइली सेना ने कहा कि जवाबी गोलीबारी बंदूकधारी को मार गिराया गया। इजराइल की आपात बचाव सेवा की तरफ से बताया गया है कि मारे गए तीनों लोगों की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी।
जॉर्डन कर रहा है मामले की जांच
सेना ने बताया कि मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे। बंदूकधारी के रिश्तेदारों ने उसकी पहचान अथरोह के जॉर्डन के एक सेवानिवृत्त सैनिक महर अल-जाजी के रूप में की है। अथरोह आर्थिक रूप से कमजोर मान इलाके में एक शहर है। जॉर्डन की सरकारी पेट्रा समाचार एजेंसी ने कहा कि वह वेस्ट बैंक में सामान पहुंचाता था। गृह मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती सूचना के अनुसार घटना व्यक्तिगत कार्रवाई प्रतीत होती है। जॉर्डन मामले की जांच कर रहा है।
क्या बोले PM बेंजामिन नेतन्याहू
जॉर्डन में फलस्तीनियों की बड़ी संख्या में आबादी रहती है और गाजा में इजराइल युद्ध के खिलाफ वहां बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे। जॉर्डन नदी पर एलेन्बी क्रॉसिंग को किंग हुसैन ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है। इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल ज्यादातर फलस्तीनी और पर्यटक करते हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की निंदा की है। नेतन्याहू ने इस हमले को ईरान, गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला समेत उसके सहयोगी आतंकवादी समूहों के साथ इजराइल के व्यापक संघर्ष से जोड़ा है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने इस मामले में जमकर की चीन की तारीफ, जानें क्या बोले
इस्लामाबाद : इमरान खान की पार्टी की रैली में फायरिंग, पीटीआई समर्थक और पुलिस आमने-सामने
[ad_2]
इजराइली नागरिकों गोली मारकर हत्या, भड़का PM नेतन्याहू का गुस्सा – India TV Hindi


