in

इगा चाइना ओपन में तीसरे राउंड में पहुंची: चीनी खिलाड़ी युआन यू को 6-0, 6-3 से हराया; सिनर प्री क्वार्टर में फ्रांस के खिलाड़ी से भिड़ेंगे Today Sports News

इगा चाइना ओपन में तीसरे राउंड में पहुंची:  चीनी खिलाड़ी युआन यू को 6-0, 6-3 से हराया; सिनर प्री क्वार्टर में फ्रांस के खिलाड़ी से भिड़ेंगे Today Sports News

[ad_1]

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विंबलडन चैंपियन इगा स्वातेक ने शनिवार को चाइना ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी युआन यू को 6-0, 6-3 से हराया। इसके साथ ही वह WTA टूर इतिहास में भी लगातार तीन सीजन में WTA-1000 टूर्नामेंट्स में 25 या उससे अधिक जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

स्वातेक ने पिछले हफ्ते कोरिया ओपन जीता था पिछले हफ्ते सियोल में कोरिया ओपन जीतने जीता था। वह चाइना ओपन में टॉस सीड थी। उन्होंने युआन यू के खिलाफ पहला सेट 6-0 से आसानी से जीता और दूसरे सेट में 6-3 से जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई। 24 साल की पोलैंड की इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जिनमें चार फ्रेंच ओपन और एक US ओपन शामिल है।

इगा स्वातेक WTA टूर इतिहास में भी लगातार तीन सीजन में WTA-1000 टूर्नामेंट्स में 25 या उससे अधिक जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

इगा स्वातेक WTA टूर इतिहास में भी लगातार तीन सीजन में WTA-1000 टूर्नामेंट्स में 25 या उससे अधिक जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

दिन के अन्य मुकाबले शनिवार को बीजिंग में हुए अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त मिर्रा एंड्रीवा ने भी शानदार खेल दिखाया और चीनी खिलाड़ी झू लिन को 6-2, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके अलावा, अमेरिका की एम्मा नवारो ने एलेना-गैब्रिएल रूसे को 6-3, 7-6 (0) से मात दी।

पुरुष टूर्नामेंट में भी रोमांच चाइना ओपन के साथ-साथ बीजिंग में ATP 500 पुरुष टूर्नामेंट भी चल रहा है। इसमें दुनिया के टॉप खिलाड़ी जैनिक सिनर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए फ्रांस के टेरेंस एटमाने से भिड़ेंगे। उन्होंने पहले दौर में क्रोएशिया के अनुभवी खिलाड़ी मारिन सिलिच को केवल चार गेम खोकर हराया था। सिनर तीन हफ्ते पहले US ओपन के फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हार गए थे।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

4 फैक्टर्स तय करेंगे भारत-पाकिस्तान फाइनल का रिजल्ट:भारत के ओपनर्स और पाकिस्तान के पेस गेंदबाज हो सकते हैं गेम चेंजर्स

भारत और पाकिस्तान 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होने जा रहे हैं। ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया था। दोनों मैच दुबई में खेले गए, अब फाइनल भी दुबई में ही रविवार को होगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इगा चाइना ओपन में तीसरे राउंड में पहुंची: चीनी खिलाड़ी युआन यू को 6-0, 6-3 से हराया; सिनर प्री क्वार्टर में फ्रांस के खिलाड़ी से भिड़ेंगे

‘Lokah Chapter 1: Chandra’ sequel announced: Tovino Thomas to star in Chapter 2 Latest Entertainment News

‘Lokah Chapter 1: Chandra’ sequel announced: Tovino Thomas to star in Chapter 2 Latest Entertainment News

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी:  सोना ₹3,487 बढ़कर ₹1.13 लाख पर पहुंचा, चांदी ₹10,100 महंगी होकर ₹1.38 लाख किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना ₹3,487 बढ़कर ₹1.13 लाख पर पहुंचा, चांदी ₹10,100 महंगी होकर ₹1.38 लाख किलो बिक रही Business News & Hub