in

इकाना में लखनऊ करेगी पहले बैटिंग: ईदी के पैसे से टिकट खरीदकर मैच देखने पहुंचे पठान, कपल में पंजाब और लखनऊ को लेकर तकरार – Lucknow News Today Sports News

इकाना में लखनऊ करेगी पहले बैटिंग:  ईदी के पैसे से टिकट खरीदकर मैच देखने पहुंचे पठान, कपल में पंजाब और लखनऊ को लेकर तकरार – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL का पहला मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब सुपर किंग्स (PBSK) के बीच है। पंजाब ने टॉस जीतकर LSG से पहले बैटिंग के लिए कहा है। लखनऊ में इस सीजन के पहले मैच को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड

.

इकाना में पंजाब से एक न्यूली मैरिड कपल भी मैच देखने पहुंचा है। पति पंजाब और पत्नी LSG को चीयर्स करने पहुंची हैं। दोनों में अपनी-अपनी टीम को तकरार भी हो गई। पत्नी का कहना है कि हम रात में मैच देखते हैं और फिर इनसे कहती हूं कि मैं जीत गई। वहीं, कुछ फैंस ईदी के पैसे से टिकट खरीदकर मैच देखने पहुंचे हैं। उन्होंने पठान ड्रेस पहना रखा है।

वहीं, मैच से पहले इकाना स्टेडियम की तरफ आने वाले रास्तों पर भीषण जाम लगा है। सुल्तानपुर, कानपुर हाईवे और शहीद पथ पर 2 km तक गाड़ियों की कतार लगी हुई हैं।

इस सीजन दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं

लखनऊ को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। पंजाब ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया है। LSG और PBKS के बीच अब तक IPL में 4 मैच खेले गए हैं। इनमें LSG ने तीन, जबकि पंजाब किंग्स को एक मैच में जीत मिली है।

LSG और पंजाब सुपर किंग्स के बीच मैच की लाइव अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…

[ad_2]
इकाना में लखनऊ करेगी पहले बैटिंग: ईदी के पैसे से टिकट खरीदकर मैच देखने पहुंचे पठान, कपल में पंजाब और लखनऊ को लेकर तकरार – Lucknow News

मार्च 2025 में जीएसटी कलेक्शन में 9.9 परसेंट की उछाल, 1.96 लाख करोड़ जा पहुंचा Business News & Hub

मार्च 2025 में जीएसटी कलेक्शन में 9.9 परसेंट की उछाल, 1.96 लाख करोड़ जा पहुंचा Business News & Hub

Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: 2025 के सबसे पतले और पावरफुल स्मार्टफोन्स में कौन मचा Today Tech News

Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: 2025 के सबसे पतले और पावरफुल स्मार्टफोन्स में कौन मचा Today Tech News