[ad_1]
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेला जा रहा चार दिवसीय टेस्ट मैच का पहला दिन मानव सुथार के नाम रहा। उन्होंने 28 ओवर में 93 रन देकर पांच विकेट लिए। चार मेडन ओवर भी डाले।
.
आस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवर में 350 रन नौ विकेट के नुकसान पर बनाए। पहले दिन सबसे बड़ी पार्टनरशिप दूसरे विकेट के लिए कप्तान नेथन और सैम कोंटास के बीच हुई। दोनों प्लेयर्स ने 164 बाल पर 82 रन बनाए। पहले दिन भारत में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
पांच विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मानव सुथार।
जैक एडवर्ड ने बनाए सबसे अधिक 88 रन
आस्ट्रेलिया ए की तरफ से जैक एडवर्ड ने मध्य क्रम में खेलते हुए सबसे अधिक 88 रन बनाए। उन्होंने 78 बाल का सामना किया। 11 चौके और एक छक्का पारी में लगाया। गुरनूर ब्रार की गेंद पर उनका कैच प्रसिद्ध कृष्णा ने पकड़ा। आस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम की शुरुआत खराब रही। 12 रन के स्कोर पर कैंपवेल केलावे 9 रन बनाकर चौथे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर साईं सुदर्शन के हाथों कैच आउट हुए।
लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 27 ओवर बैटिंग कर एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए थे। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट 97 रन के स्कोर पर सैम कोंटास के रूप में गिरा। वह 91 बाल पर 49 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एन जगदीशन के हाथों कैच आउट हुए।

जैक एडवर्ड ने जड़ी फिफ्टी।
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने संभाली पारी
144 रन के स्कोर पर टीम का 3 विकेट गिरा। ऑलिवर पीक 39 बाल पर 29 रन बनाकर मानव सुथार की गेंद पर 44.5 ओवर में बोल्ड हुए। टीम के 150 रन के स्कोर पर कूपर कॉनली आउट हुए। इन्हें मानव सुथार ने एन जगदीशन के हाथों कैच आउट कराया। यह खाता भी नहीं खोल सके।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नेथन मैक्सवीनी 162 बाल पर 74 रन बनाकर खेल रहे थे। पारी में 10 चौके भी लगाए। इनका विकेट गुरनूर ब्रार की गेंद पर गिरा। इस दौरान टीम का स्कोर 202 रन पांच विकेट था।
मानव सुथार की घातक गेंदबाजी ने उबरा नहीं आस्ट्रेलिया
इसके बाद खेलने आए जोश फिलिप 33 बाल पर 39 रन बनाकर मानव सुथार की गेंद पर आउट हुए। विल सदरलैंड 7 वें विकेट के रूप में आउट हुए। इस दौरान टीम का स्कोर 266 रन 7 विकेट था। इन्होंने 68.3 ओवर गेंदबाजी की। इन्हें मानव सुथार की गेंद पर ध्रुव जुरैल ने कैच आउट किया।
विल ने 27 बाल पर 10 रन बनाए। 274 रन के स्कोर पर कोरी रॉकीचॉली मानव सुथार की गेंद पर दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिन का अंतिम विकेट 329 रन के स्कोर पर जैक एडवर्ड का गिरा। इन्हें गुरनूर ब्रार ने आउट किया।
6 गेंदबाजों ने की बॉलिंग
मोहम्मद सिराज ने 13 ओवर बॉलिंग कर 73 रन देकर 1 विकेट लिया। एक ओवर मेडन भी डाला। एम प्रसिद्ध ने 14 ओवर में 3 मेडन ओवर डालकर 63 रन देकर एक विकेट लिया। गुरनूर ब्रार ने 13 ओवर में 71 रन देकर 2 विकेट लिए। नितीश कुमार और आयुष बादौनी को एक भी विकेट नहीं मिला।
पहले तस्वीरें देखिए...

मैदान पर एक्शन में मोहम्मद सिराज।

बॉलिंग करते मोहम्मद सिराज।

आउट की अपील करते कप्तान ध्रुव जुरैल और अन्य।
इंडिया ए टीम की प्लेइंग 11
जगदीशन नारायण (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बदौनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर ब्रार,मानव सुथार।
ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग 11
सैम कोंटास, कैंपवेल केलावे,नेथन मैक्सवीनी (कप्तान), ऑलिवर पीक, कूपर कॉनली, जोश फिलिप(विकेटकीपर), जैक एडवर्ड, विल सदरलैंड, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्टन,रॉकीचॉली।

पहला विकेट गिरने के बाद खुशी जताते भारतीय टीम के कप्तान।
[ad_2]
इकाना में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 350 रन: मानव सुथार ने झटके 5 विकेट, नेथन और सैम कोंटास के बीच 82 रन की साझेदारी – Lucknow News

