in

इंस्पेक्शन पर पहुंचे DC, सड़क पर दिखा ऐसा नजारा, नजरें चुराने लगे अफसर Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानीः हरियाणा के भिवानी में डीसी महावीर कौशिक अचानक छुट्टी वाले दिन इंस्पेक्शन पर जा पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ शहर में निरीक्षण करना शुरू किया. इसी दौरान शहर की सड़कों पर ऐसा नजारा देखने को मिला कि अधिकारी डीसी से नजरें बचाने लगे. दरअसल, डीसी बीते कुछ दिनों से लगातार शहर का निरीक्षण कर सफाई, बिजली, सीवरेज व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. रविवार को अवकाश के दिन भी डीसी महावीर कौशिक ने अधिकारियों की टीम के साथ शहर का निरीक्षण किया. खामियां पाएं जाने पर मौके पर ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

भिवानी शहर की बदहाली में सुधार की नई उम्मीद जागी है. डीसी महाबीर कौशिक एक्शन मोड में हैं. उन्होंने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ शहर की बदहाली पर अधिकारियों की क्लास लगा दी. समाधान ना करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. क्योंकि इंस्पेक्शन के दौरान जगह-जगह गंदगी के ढे़र मिले. कहीं नाले खुले पड़े थे, तो कहीं सीवरेज ब्लॉक मिले. ये सब देख डीसी खुद दंग थे तो संबंधित अधिकारी एक के बाद एक सफाई देते हुए अपना बचाव करने में लगे रहे.

यह भी पढ़ेंः अस्पताल से निकल रहा था युवक, खाली कमरे से आई रोने की आवाज, फिर…

डीसी के सामने अधिकारी दो चार दिन या सप्ताह भर में समस्याओं का समाधान करने का भरोसा देते दिखे. डंपिंग यार्ड में कूड़े के वजन और वाहनों की इंट्री का डाटा डीसी ने चैक किया. कंपनी के कर्मचारी कोई सटीक जवाब नहीं दे पा रहे थे. शहर का निरीक्षण करने के बाद डीसी महाबीर कौशिक ने बताया कि लोगों की शिकायतें आ रही थी कि शहर में गंदगी और जल भराव की समस्या है. जिसके समाधान को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहर में बारिश के पानी की निकासी के प्रबंधों का जायजा लिया. कूड़े के उठान की व्यवस्था देखा है. डोपिंग यार्ड का रिकॉर्ड चेक किया है.

डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि कई जगह कई खामियां मिली हैं. जिनके जल्द समाधान के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शहर में बदलाव नजर आएगा. डीसी ने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने शहर की सफाई और वातावरण के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है.

Tags: Bhiwani News, Haryana latest news, Haryana news

[ad_2]

Source link

गुरुग्राम वालों 36 घंटे नहीं मिलने वाला पानी, मंगा लो टैंकर और भर लो टब-बाल्टी Latest Haryana News

'आपकी बैक पर फोकस करते हैं', पैपराजी की 'हरकत' पर शेफाली जरीवाला का रिएक्शन Latest Entertainment News