इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक: फोन नंबर-ईमेल डार्क वेब पर बिक रहा; भारत में सबसे ज्यादा यूजर, अपना अकाउंट ऐसे बचाएं Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक हो गया है। ये जानकारी साइबर क्रिमिनल्स के हाथ लग गई है।

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर फर्म मालवेयरबाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक लीक डेटा में यूजरनेम, घर का पता, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस जैसी चीजें शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि ये डेटा डार्क वेब पर बिक रहा है और इससे फिशिंग या अकाउंट हैकिंग जैसे खतरे बढ़ सकते हैं।

2024 में हुई सुरक्षा चूक से डेटा लीक

मालवेयरबाइट्स ने अपने कस्टमर्स को ईमेल में बताया कि ये लीक उनकी रूटीन डार्क वेब स्कैन में पकड़ा गया। ये 2024 में इंस्टाग्राम के API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस, जो ऐप्स को एक-दूसरे से कनेक्ट करता है) से जुड़ा है। कंपनी ने कहा कि इस डेटा से साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

मालवेयरबाइट्स के मुताबिक, डेटा लीक के बाद हैकर्स ईमेल का इस्तेमाल करके यूजर्स के अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश कर रहे हैं।

मालवेयरबाइट्स के मुताबिक, डेटा लीक के बाद हैकर्स ईमेल का इस्तेमाल करके यूजर्स के अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश कर रहे हैं।

भारत सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है

स्टेटिस्टा के मुताबिक भारत में इंस्टाग्राम के अक्टूबर 2025 तक सबसे ज्यादा यूजर्स 48 करोड़ यूजर्स हैं। यहां फेसबुक और वॉट्सऐप के भी 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो मेटा का सबसे बड़ा बाजार है। लीक डेटा में भारत के यूजर्स की जानकारी भी हो सकती है, जिससे भारतीय यूजर्स के लिए खतरा बढ़ सकता है।

हैकर्स कैसे कर सकते हैं इस डेटा का इस्तेमाल?

यह लीक सिर्फ इंस्टाग्राम तक सीमित नहीं रहेगा। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि लीक हुए क्रेडेंशियल्स (लॉगिन डीटेल्स) का इस्तेमाल करके हैकर्स:

फिशिंग : आपको फर्जी ईमेल या मैसेज भेजकर फंसा सकते हैं।

अकाउंट टेकओवर: आपका अकाउंट हाईजैक कर सकते हैं।

क्रेडेंशियल स्टफिंग: अगर आप बाकी जगह (जैसे फेसबुक, नेटफ्लिक्स या बैंक) भी वही पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो हैकर्स वहां भी सेंध लगा सकते हैं।

मेटा ने डेटा ब्रीच के आरोपों को नकारा

मेटा के प्रवक्ता ने डेटा ब्रीच की बात को नकारा है। उन्होंने कहा हमने एक समस्या को ठीक कर लिया है जिसकी वजह से कोई बाहरी पार्टी कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए पासवर्ड रीसेट ईमेल भेजने का अनुरोध कर पा रही थी। हमारे सिस्टम में कोई डेटा ब्रीच नहीं हुआ है और लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स सुरक्षित हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक: फोन नंबर-ईमेल डार्क वेब पर बिक रहा; भारत में सबसे ज्यादा यूजर, अपना अकाउंट ऐसे बचाएं